बागबाहरा/ चंडी मंदिर परिसर में मंगलसूत्र झपटमारी, स्कार्फ बांधे अज्ञात युवक ने दिया वारदात को अंजाम
बागबाहरा।वार्ड नंबर 03 बागबाहरा की निवासी एक महिला के साथ घुचापाली चंडी मंदिर परिसर में दिनदहाड़े झपटमारी की सनसनीखेज घटना सामने आई है। पीड़िता घरेलू कार्य कर जीवनयापन करती है।
पीड़िता ने बताया कि दिनांक 11 जनवरी 2026 को लगभग 12 बजे वह अपनी भतीजी किरण बाघ के साथ घुचापाली चंडी मंदिर दर्शन के लिए गई थी। दर्शन उपरांत दोपहर करीब 01:30 बजे, जब दोनों मंदिर परिसर से नीचे उतर रही थीं, तभी अचानक एक अज्ञात व्यक्ति, जिसने अपने चेहरे पर स्कार्फ बांध रखा था, तेजी से दौड़ते हुए आया और महिला के गले में पहना पत्ती वाला मंगलसूत्र (लगभग 02 ग्राम वजनी) झपट कर खींच लिया।
महिला व उसकी भतीजी किरण बाघ ने आरोपी का पीछा भी किया, लेकिन आरोपी पहाड़ी दिशा की ओर तेजी से भाग निकला और नजरों से ओझल हो गया।
घटना के बाद पीड़िता ने थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 304(2) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।
घटना के बाद मंदिर परिसर में आने-जाने वाले श्रद्धालुओं में दहशत का माहौल है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।



