बागबाहरा तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार युवकों को कुचला, तीन गंभीर घायल — चालक पर मामला दर्ज
बागबाहरा | थाना बागबाहरा क्षेत्र अंतर्गत जुनवानी मोड़ के पास तेज रफ्तार और लापरवाही से चल रही मारूति बोलेरो कार ने बाइक सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में देवेन्द्र कुमार साहू, अजय ठाकुर और विष्णू ठाकुर गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम जामगांव निवासी देवेन्द्र कुमार साहू अपने साथी अजय ठाकुर और विष्णू ठाकुर के साथ 31 जुलाई 2025 की सुबह करीब 8 बजे धान मंडी बागबाहरा काम पर जा रहे थे। तीनों विष्णू ठाकुर की मोटरसाइकिल क्रमांक CG 06 HC 5887 से रवाना हुए थे। करीब 8:30 बजे जुनवानी मोड़ के पहले कार क्रमांक CG 04 NC 0665 के चालक ने तेज और लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक को टक्कर मार दी।
हादसे में देवेन्द्र साहू के दोनों हाथ, पैर और सिर के पीछे गंभीर चोटें आईं, जबकि अजय ठाकुर के बाएं पैर, सिर और हाथ में तथा विष्णू ठाकुर के दोनों पैरों और माथे में गंभीर चोटें लगीं। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और घायलों को डायल 112 वाहन से सरकारी अस्पताल बागबाहरा पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद देवेन्द्र साहू को जिला अस्पताल महासमुंद रेफर किया गया, जहां स्वास्थ्य में सुधार नहीं होने पर रायपुर स्थित नवकार अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पीड़ित पक्ष की रिपोर्ट पर थाना बागबाहरा में कार चालक के विरुद्ध धारा 125(a) BNS एवं 281 BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस मामले की विवेचना में जुटी हुई है।
👉 स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि लापरवाह वाहन चालकों पर सख्त कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में ऐसे हादसों पर रोक लग सके।



