पटेवा/महासमुंद NH-53 पर तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से बुजुर्ग की मौत, चालक पर अपराध दर्ज
पटेवा | महासमुंद थाना पटेवा क्षेत्र अंतर्गत एनएच-53 पर तोरला पड़ाव के पास हुए सड़क हादसे में 54 वर्षीय हीरालाल (हीरा राम) ध्रुव की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग जांच के बाद आरोपी बाइक चालक के खिलाफ धारा 106(1) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार मृतक हीरालाल ध्रुव पिता गोपाल ध्रुव, निवासी ग्राम बोड़रा, 26 अक्टूबर 2025 को सामाजिक बैठक में झलप गया था। शाम करीब 6.30 बजे वह अपनी मोटरसाइकिल क्रमांक CG-06 GH-2392 से घर लौट रहा था। इसी दौरान झलप की ओर से आ रही मोटरसाइकिल प्लेटिना क्रमांक CG-06 GZ-8245 के चालक ने तेज रफ्तार और लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे में हीरालाल के सिर और सीने में गंभीर चोट आई। परिजन व ग्रामीण उन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुमगांव लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।
मर्ग जांच के दौरान प्रत्यक्षदर्शी भूपेन्द्र ध्रुव, खिलेश ध्रुव और हेमकुमार ध्रुव के कथन लिए गए, जिन्होंने घटना की पुष्टि की। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी डॉक्टरों ने मृत्यु का कारण सड़क दुर्घटना में आई गंभीर चोट बताया है। मृतक की मृत्यु को लेकर किसी अन्य प्रकार के संदेह की बात सामने नहीं आई है।
मर्ग क्रमांक 72/2025 धारा 194 बीएनएसएस के तहत जांच उपरांत पुलिस ने आरोपी मोटरसाइकिल चालक के विरुद्ध अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में ले लिया है।
इस प्रकरण की सूचना पहले थाना तुमगांव में बिना नंबरी मर्ग के रूप में दर्ज हुई थी, जिसे बाद में थाना पटेवा में असल नंबरी मर्ग के रूप में पंजीबद्ध किया गया। सूचना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुमगांव के ड्रेसर चैतन्य कुमार श्रीमोर द्वारा दी गई थी।पुलिस अब आरोपी चालक की तलाश कर आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है।



