तुमगांव शराब दुकान में हंगामा, कर्मचारियों से मारपीट व तोड़फोड़, दो आरोपी नामजद
तुमगांव (महासमुंद)। कम्पोजिट मदिरा दुकान तुमगांव में शुक्रवार रात उस समय अफरा-तफरी मच गई जब कुछ युवकों ने दुकान में घुसकर कर्मचारियों के साथ मारपीट कर दी तथा शराब की बोतलों में तोड़फोड़ की।
पीड़ित प्रमोद कुमार सेंगर पिता अमृत लाल सेंगर (28 वर्ष), निवासी ग्राम पचरी थाना पटेवा जिला महासमुंद, जो कम्पोजिट मदिरा दुकान तुमगांव में मल्टीवर्कर के पद पर कार्यरत हैं, ने थाना तुमगांव में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
प्रार्थी के अनुसार दिनांक 16 जनवरी 2026 की रात करीब 9 बजे वह अपने सहकर्मियों सुपरवाइजर मोहित गायकवाड, सेल्समेन उमेश मन्नाडे, देवेन्द्र सिंह एवं कृष्णा साहू के साथ दुकान में कार्यरत थे। इसी दौरान तुमगांव निवासी विरेन्द्र साहू एवं देवलाल साहू शराब लेने पहुंचे। चिल्हर न होने को लेकर विवाद हुआ, जिस पर दोनों गाली-गलौज करते हुए चले गए।
कुछ देर बाद दोनों आरोपी अपने अन्य साथियों के साथ पुनः लौटे और दुकान में घुसकर कर्मचारियों को जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ-मुक्कों से मारपीट करने लगे। बीच-बचाव करने आए अन्य कर्मचारियों के साथ भी मारपीट की गई। आरोपियों द्वारा शराब की कई बोतलों को तोड़ दिया गया, जिससे दुकान को आर्थिक नुकसान भी हुआ।
मारपीट में प्रमोद कुमार सेंगर के दोनों कान, माथा, गला व मुंह में चोटें आई हैं, वहीं अन्य कर्मचारियों को भी चोट पहुंची है। घटना को पास के आहाता संचालक विजय असगर ने देखा और सुना।
पीड़ित की शिकायत पर थाना तुमगांव में आरोपियों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 296, 115(2), 351(3), 324(2), 331(4), 3(5) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ कर दी गई है।पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है तथा आरोपियों के खिलाफ विधिसम्मत कार्यवाही की जा रही है।



