तुमगांव /तेज रफ्तार बनी मौत का कारण: खैरझिटी रोड पर दर्दनाक हादसे में युवक की मौत, आरोपी बाइक चालक पर अपराध दर्ज
तुमगांव (महासमुंद)। थाना तुमगांव क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खैरझिटी रोड पर हुए सड़क हादसे में 25 वर्षीय युवक संजू टंडन की मौत हो गई। मामले की मर्ग जांच उपरांत पुलिस ने आरोपी बाइक चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 29 दिसंबर 2025 को संजू टंडन पिता रोशन टंडन, निवासी वार्ड क्रमांक 03 बंगलापारा तुमगांव, अपनी मोटरसाइकिल क्रमांक CG06 GP 7102 से ग्राम खैरझिटी जयंती कार्यक्रम देखने गया था। रात करीब 10:45 बजे वापस लौटते समय पीछे से आ रही मोटरसाइकिल क्रमांक CG04 QB 2955 के चालक ने तेज रफ्तार और लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए संजू की बाइक को पीछे से टक्कर मार दी।
हादसे में संजू गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे डायल 112 वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुमगांव लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलने पर मृतक के भाई शैलेंद्र टंडन द्वारा थाना तुमगांव में मर्ग सूचना दर्ज कराई गई। थाना प्रभारी के निर्देशन में सहायक उप निरीक्षक मानसिंह भदौरिया द्वारा मर्ग क्रमांक 76/25 धारा 194 बीएनएसएस के तहत जांच की गई। गवाहों के कथन, घटनास्थल निरीक्षण एवं साक्ष्यों के आधार पर यह स्पष्ट हुआ कि हादसा आरोपी बाइक चालक की लापरवाही से हुआ।
जांच उपरांत आरोपी चालक के विरुद्ध धारा 106(1) भारतीय न्याय संहिता एवं 184 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। मर्ग की सूचना माननीय एसडीएम महासमुंद को भी भेजी गई है।
इस दर्दनाक हादसे से क्षेत्र में शोक की लहर है, वहीं पुलिस ने नागरिकों से यातायात नियमों का पालन करने और सुरक्षित गति से वाहन चलाने की अपील की है।



