तुमगांव/ तेज रफ्तार बनी मौत का कारण: अचानकपुर मोड़ पर दर्दनाक सड़क हादसे में युवक की मौत, आरोपी चालक पर केस दर्ज
तुमगांव | महासमुंद थाना तुमगांव क्षेत्र के अंतर्गत अचानकपुर मोड़ के पास तेज रफ्तार और लापरवाही से हुई सड़क दुर्घटना में 35 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी बाइक चालक के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता एवं मोटर व्हीकल एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक शैलेन्द्र दीवान पिता गणेश दीवान, उम्र 35 वर्ष, निवासी मुनगासेर थाना पटेवा जिला महासमुंद, दिनांक 28 दिसंबर 2025 को अपने साथी निर्मल ठाकुर के साथ मोटरसाइकिल क्रमांक CG04HZ4186 से सिरपुर घूमने गया था। उनके साथ महेन्द्र कुमार ध्रुव भी अलग मोटरसाइकिल से पीछे-पीछे आ रहा था।
शाम करीब 6:30 बजे जब वे अचानकपुर मोड़ के पास पहुंचे, तभी पीछे से आ रही मोटरसाइकिल क्रमांक CG04QA6198 के चालक ने तेज गति व लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए मृतक की बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में शैलेन्द्र दीवान को गंभीर चोटें आईं, जबकि निर्मल ठाकुर को सामान्य चोटें आईं।
घटना के बाद डायल 112 वाहन से शैलेन्द्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुमगांव लाया गया, जहां ड्यूटी डॉक्टर डॉ. निखिल चंद्राकर द्वारा जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया। चिकित्सालय से प्राप्त मेमो के आधार पर थाना तुमगांव में मर्ग क्रमांक 01/26 धारा 194 BNSS के तहत मर्ग कायम कर शव पंचनामा की कार्रवाई की गई तथा सूचना एसडीएम महासमुंद को भेजी गई।
मर्ग जांच के दौरान गवाहों के कथन, घटनास्थल निरीक्षण एवं साक्ष्यों के आधार पर आरोपी मोटरसाइकिल चालक के विरुद्ध धारा 281, 125(ए), 106(1) बीएनएस एवं 184 मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। पुलिस द्वारा मामले की विस्तृत जांच जारी है।



