सरायपाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 50 लीटर महुआ शराब के साथ दो युवक गिरफ्तार
महासमुंद/ थाना सरायपाली पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो युवकों को 50 लीटर हाथ भट्ठी निर्मित महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया है। साथ ही परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को भी जप्त किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, थाना सरायपाली में पदस्थ प्रधान आरक्षक अपने हमराह स्टाफ आरक्षक क्रमांक 247, 438, 684 एवं 440 के साथ दिनांक 20 जनवरी 2026 को जुर्म जरायम पता साजी पर गश्त पर रवाना थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि हीरो सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल क्रमांक CG 06 GE 4943 में दो व्यक्ति अवैध शराब लेकर सागरपाली से सरायपाली की ओर आ रहे हैं।
सूचना पर पतेरापाली निवासी गवाह रामेश्वर सिन्हा एवं केशव चौहान को साथ लेकर ग्राम केंदुढार इमली पेड़ के पास घेराबंदी की गई। कुछ समय बाद संदिग्ध मोटरसाइकिल को रोका गया।
मोटरसाइकिल चालक ने अपना नाम करण अजय (19 वर्ष) निवासी झालपाली तथा पीछे बैठे युवक ने अपना नाम दिनेश सिदार (19 वर्ष) निवासी माधोपाली बताया। तलाशी लेने पर दोनों के कब्जे से दो प्लास्टिक बोरी में कुल 50 लीटर हाथ भट्ठी निर्मित महुआ शराब बरामद हुई।
बरामद शराब की अनुमानित कीमत 10,000 रुपये तथा मोटरसाइकिल की कीमत 25,000 रुपये बताई गई है। मौके पर पंचनामा तैयार कर शराब को सील बंद कर जप्त किया गया।
आरोपियों द्वारा शराब रखने एवं परिवहन से संबंधित कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। दोनों आरोपियों को धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर विधिवत कार्रवाई की गई। मामला अजमानतीय होने से परिजनों को गिरफ्तारी की सूचना दी गई।
पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।



