तुमगांव/महासमुंद मेला में चाकूबाजी: दो भाइयों पर युवक व उसके दोस्त पर जानलेवा हमला, मामला दर्ज
तुमगांव/महासमुंद। थाना तुमगांव क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अछोली में मडई मेला के दौरान मामूली मजाक को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। दो सगे भाइयों द्वारा चाकू से हमला कर युवक एवं उसके दोस्त को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरुद्ध गंभीर धाराओं में अपराध दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।
प्रार्थी लक्ष्मीचंद बंजारे पिता नयनदास बंजारे उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम अछोली ने थाना तुमगांव में रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 14 जनवरी 2026 को शाम करीब 5 बजे वह अपने दोस्तों झम्मन साहू एवं अश्वनी बंजारे के साथ घर के नल के पास खड़ा था। उसी दौरान झम्मन खुंटे मोटरसाइकिल से आया, जिससे दोस्ती-यारी में मजाक हुआ।
रात्रि करीब 8 बजे मडई मेला देखने के दौरान झम्मन खुंटे एवं उसका बड़ा भाई डागेश उर्फ डग्गु खुंटे हाथ में चाकू लेकर वहां पहुंचे और मां-बहन की अश्लील गालियां देते हुए विवाद करने लगे। इसी दौरान डग्गु खुंटे ने लक्ष्मीचंद बंजारे के पेट में चाकू से वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़ा।
घटना के बाद उसे गांव के अमन कोसले एवं घनश्याम निषाद द्वारा तुमगांव अस्पताल ले जाया गया, जहां से जिला अस्पताल महासमुंद रेफर किया गया। वहीं यह भी सामने आया कि लक्ष्मीचंद के दोस्त झम्मन साहू पर भी झम्मन खुंटे ने चाकू से हमला कर उसके हाथ एवं उंगली में गंभीर चोट पहुंचाई।
लक्ष्मीचंद की हालत गंभीर होने पर उसे मेकाहारा अस्पताल रायपुर रेफर किया गया, जहां उपचार पश्चात वह 17 जनवरी को घर लौटा। वहीं झम्मन साहू का इलाज महासमुंद के सोहम अस्पताल में जारी है।
पीड़ित द्वारा 20 जनवरी 2026 को थाना तुमगांव में लिखित आवेदन प्रस्तुत करने पर पुलिस ने आरोपियों डागेश उर्फ डग्गु खुंटे एवं झम्मन खुंटे निवासी अछोली के विरुद्ध धारा 296, 117(2), 118(1), 3(5) BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।



