बलौदा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 65 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त, आरोपी गिरफ्तार
महासमुंद। थाना बलौदा पुलिस ने अवैध शराब कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 65 लीटर हाथ भट्ठी निर्मित महुआ शराब जब्त की है। मामले में एक आरोपी को मौके से गिरफ्तार किया गया है।
थाना बलौदा में पदस्थ सउनि मुरलीधर भोई ने बताया कि दिनांक 23 जनवरी 2026 को वे हमराह आरक्षक क्रमांक 944 लवन ठाकुर एवं आरक्षक क्रमांक 758 महेन्द्र कोसरे के साथ शासकीय वाहन क्रमांक CG03A1086 से देहात पेट्रोलिंग पर रवाना हुए थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम किसड़ी के डोंगरी पारा के पास एक व्यक्ति अवैध रूप से महुआ शराब बिक्री हेतु रखकर ग्राहकों की तलाश कर रहा है।
सूचना की तस्दीक हेतु गवाह श्वेत कुमार साहू एवं तुलसीराम सिदार को नोटिस देकर सहमति प्राप्त कर टीम ग्राम किसड़ी पहुंची। मुखबिर के बताए स्थान पर एक संदिग्ध व्यक्ति मिला, जिसने पूछताछ में अपना नाम मनोज साहू पिता रविचन्द्र साहू उम्र 45 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक 12, ग्राम किसड़ी, थाना बलौदा, जिला महासमुंद बताया।
तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से—
एक प्लास्टिक बोरी में 5-5 लीटर की 6 प्लास्टिक झिल्लियों में भरी 30 लीटर महुआ शराब
दूसरी प्लास्टिक बोरी में 5-5 लीटर की 7 प्लास्टिक झिल्लियों में भरी 35 लीटर महुआ शराब
इस प्रकार कुल 65 लीटर हाथ भट्ठी निर्मित महुआ शराब, जिसकी अनुमानित कीमत 13,000 रुपये है, बरामद की गई।
आरोपी द्वारा शराब रखने संबंधी कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर पुलिस ने गवाहों के समक्ष शराब जप्त कर धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपी को 12:40 बजे गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी की सूचना आरोपी के परिजनों को भी दी गई।
पुलिस द्वारा मौके पर देहाती नालसी क्रमांक 0/2026 कायम कर विवेचना में लिया गया है। अवैध शराब के खिलाफ यह कार्रवाई क्षेत्र में पुलिस की सतर्कता को दर्शाती है।



