तुमगांव/ रातों-रात जिला सहकारी बैंक बना चोरों का निशाना, तिजोरी और मशीन चोरी, लाखों के नुकसान की आशंका
तुमगांव (महासमुंद)।जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक शाखा तुमगांव में दरमियानी रात अज्ञात चोरों द्वारा बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। चोरों ने बैंक के मुख्य द्वार का शटर तोड़कर अंदर प्रवेश किया और शाखा के तिजोरी कक्ष का ताला तोड़कर छोटी तिजोरी चोरी कर ले गए, जिसमें बैंक के महत्वपूर्ण रिकार्ड रखे हुए थे।
इसके अलावा एचपी कंपनी की प्रिंटर मशीन (कीमत लगभग 10 हजार रुपये) चोरी कर ली गई तथा शाखा की सभी आलमारियों के ताले तोड़कर नुकसान पहुंचाया गया। चोरों ने बैंक के महत्वपूर्ण वाउचर्स व दस्तावेज अस्त-व्यस्त कर दिए।
कैश कक्ष एवं शाखा प्रबंधक कक्ष में भी घुसकर सामान बिखेर दिया गया। बड़ी तिजोरी को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया गया, हालांकि उसमें रखा शाखा सिलक सुरक्षित पाया गया, जिसे पुलिस जांच अधिकारियों के समक्ष खोलकर मिलान किया गया।
शाखा प्रबंधक की लिखित रिपोर्ट पर थाना तुमगांव में अपराध क्रमांक दर्ज कर धारा 305(e) एवं 331(4) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस अज्ञात आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।



