महासमुंद -/ जिले भर के विधुत पोल और सरकारी दिवालो में बिलासपुर के माखीजा टेस्ट ट्यूब हॉस्पिटल और अन्य संस्थाओं का कब्जा ना पालिका कार्यवाही करती है ना विधुत विभाग ?
छत्तीसगढ़ महासमुंद हेमन्त वैष्णव 9131614309
महासमुंद सहित छत्तीसगढ़ के अन्य जिले के गांव सहर सहित शासकीय जगहों में बिलासपुर के माखीजा टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर के साथ साथ और बाहरी जिलों के अन्य हॉस्पिटल सहित अन्य निजी अस्पतालों द्वारा बैनर पोस्टर लगाया जा रहा है ऐसे बैनर पोस्टर हर जगह है गांव गांव और सहर के कई सारे विधुत पोलो में ऐसे निजी संस्थानो के विज्ञापन देखने मिलेंगे जो पूरी तरह से अवैध है ।

बिजली पोल के अलावा सरकारी जगहों के दिवालो में भी निजी संस्थानों द्वारा विज्ञापन कराया जा रहा है जो पूरी तरह गलत है इन पर ना पालिका कार्यवाही करती है और ना ही विधुत विभाग हालांकि हमने माखीजा टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर के संचालक को दूरभाष के माध्यम के संपर्क किए लेकिन व्यस्थ बता कर बात करने से मना कर दिए ।
