Thursday, July 31, 2025
महासमुंदमहासमुंद -/6 बिस्तर से शुरू हुआ संस्थान आज 100 बस्तर वाले संस्थान...

महासमुंद -/6 बिस्तर से शुरू हुआ संस्थान आज 100 बस्तर वाले संस्थान में तब्दील सेवा-समर्पण के इस जज्बे को सलाम करते हुए बसना के अग्रवाल नर्सिंगहोम अस्पताल को धनवंतरी सम्मान 2023 से नवाजा गया ।

महासमुंद -/6 बिस्तर से शुरू हुआ संस्थान आज 100 बस्तर वाले संस्थान में तब्दील
सेवा-समर्पण के इस जज्बे को सलाम करते हुए बसना के अग्रवाल
नर्सिंगहोम अस्पताल को धनवंतरी सम्मान 2023 से नवाजा गया ।

हेमन्त वैष्णव

मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ का नंबर वन न्यूज चैनल आईबीसी 24 अपनी सामाजिक प्रतिबद्धता को निभाते हुए हर साल की तरह इस बार भी उत्कृष्ट सेवा करने वाले अस्पतालों और चिकित्सकों को धनवंतरी सम्मान दे रहा है । इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव शामिल हुए और उन्होने अपने हाथों से अवॉर्ड प्रदान किया।

इसी क्रम में महासमुंद जिले के बसना ब्लॉक विधानसभा अंतर्गत बसना के अग्रवाल नर्सिंगहोम बसना को भी सम्मानित किया गया है

अग्रवाल नर्सिंगहोम बसना हॉस्पिटल बसना ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में अपनी एक अलग पहचान रखता है। एडवांस मशीनरी के साथ किफायती दर पर बेहतर उपचार करने के लिए हॉस्पिटल प्रसिद्ध है।

पिछले 20 साल से संचालित ये संस्थान मासूमों को नया जीवन दे रहा है। यहां बेहतर इलाज के लिए एडवांस टेक्नॉलोजी, स्टेट ऑफ आर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर, बेहतरीन थियेटर और NICU यूनिट भी है । बता दें की स्वास्थ्य के क्षेत्र में अस्पतालों ने अपने धैर्य के साथ उत्कृष्टता का परिचय भी दिया। सीमित संसाधनाओ के साथ की गई शुरुआत ने इस क्षेत्र में लोगों का भरोसा जीता। ऐसे अस्पताल आज समाज और मरीजों के बीच विश्वास का पर्याय बन चुके है।

इन्ही में से एक नाम है अग्रवाल नर्सिंग होम। बसना जैसे सुदूर इलाके में ये मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल भरोसे का दूसरा नाम बन चुका है। किफायती दर पर राजधानी के बड़े अस्पतालों की तर्ज पर इलाज देने वाले इस संस्थान की नींव लगभग 20 से 25 साल पहले डॉ एन के अग्रवाल ने रखी थी। 6 बिस्तर से शुरू हुआ संस्थान आज 100 बस्तर वाले संस्थान में तब्दील हो चुका है। (Dhanwantari Award 2023) अग्रवाल नर्सिंग होम अत्याधुनिक और सर्वसुविधा युक्त है।। यहां मॉड्यूलर हाईटेक ऑपरेशन थियेटर, ICU, NICU, प्राइवेट रूम, गेस्ट्रो सर्जरी, ओरल एंड मैक्सिलो फेशियल सर्जरी, लेप्रोस्कोपिक सर्जरी, 3D और 4D सोनोग्राफी, डिजिटल एक्स-रे समेत तमाम आधुनिक मेडिकल फेसिलिटी उपलब्ध है। संस्थान का एक ही लक्ष्य है बेहतर उपचार, उत्तम व्यवहार। अग्रवाल नर्सिंग होम के सेवा-समर्पण के इस जज्बे को सलाम करते हुए उन्हें IBC24 धनवंतरी सम्मान 2023 से नवाजा गया इस सम्मान में अग्रवाल होम बसना के संचालक एनके अग्रवाल और उनके बेटे अमित अग्रवाल सहित पूरे डॉ परिवार सामिल रहे बता दें की अग्रवाल नर्सिंगहोम बसना के पूरे परिवार आज डॉ बनकर सेवा में लगे हुए है ।

spot_img
spot_img
RECENT POSTS

छत्तीसगढ़: आंगनबाड़ियों की व्यवस्था और कुपोषण उन्मूलन पर ध्यान दें अधिकारी: मंत्री श्रीमती राजवाड़े

छत्तीसगढ़: आंगनबाड़ियों की व्यवस्था और कुपोषण उन्मूलन पर ध्यान दें अधिकारी: मंत्री श्रीमती राजवाड़े दंतेवाड़ा में महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों की बैठक...

हेल्थ प्लस