बसना – ग्राम सांकरा समरसता भवन के प्रवेश द्वार में डॉ. एन.के. अग्रवाल का भभ्य स्वागत किया गया। डॉ.अग्रवाल ने माँ सरस्वती की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लेने के पश्चात ग्राम सांकरा में अग्रवाल नर्सिंग होम बसना के तत्वावधान में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।
जिसमें (बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ प्रदेश सदस्य भाजपा) एवं अग्रवाल नर्सिंग होम के संचालक वरिष्ठ जनरल सर्जन डॉ. एन.के.अग्रवाल , डाॅ. अमित अग्रवाल (शिशु रोग विशेषज्ञ),डाॅ. खुशबू अग्रवाल (दंत रोग विशेषज्ञ) डाॅ. अभिषेक अग्रवाल (रूट केनाल विशेषज्ञ), डॉक्टर भारती अग्रवाल (स्त्री एवम प्रसूति रोग विशेषज्ञ),डॉक्टर जयप्रकाश बर्मन (जनरल एवम लेप्रोस्कोपिक सर्जन) डॉक्टर अजय पटेल (मेडिसिन विशेषज्ञ),डॉक्टर मुकुल (OPT नेत्र विभाग ) डॉक्टर अश्विनी पटेल एवं स्टाप सेविका प्रधान,मीना द्वीप,संगीता प्रधान,सपना,रीता साहू,अंकिता,चैंकुमारी मंदाकिनी, सश्मिता,ऋतु,सपना, योगेश,दिनेश,नितेश,और अमर रत्नाकर, इत्यादि उपस्थित रहे.
बसना अग्रवाल नर्सिंग होम के डॉक्टरों ने ग्राम सांकरा में लगे निःशुल्क शिविर में 255 लोगों का निःशुल्क इलाज किये जिसमे नेत्र विभाग में 12 लोगो ने अपने आँख का जाँच कराये जनरल मेडिसिन डॉक्टर द्वारा 122 लोगों का जांच, बच्चो के डॉक्टर द्वारा 32 लोगों का जाँच व इलाज कर निःशुल्क दवाई वितरण किया गया. वही हड्डी रोग विशेषज्ञ के द्वारा 32 लोगों का जाँच किया गया साथ ही डेंटल विभाग से 17 लोगो का निःशुल्क जाँच किया गया.

ग्रामवासी ने उक्त कार्यक्रम आयोजन के लिए अग्रवाल नर्सिंग होम के संचालक वरिष्ठ जनरल सर्जन डॉ. एन.के. अग्रवाल एवं उनके टीम का आभार जताया। इस दौरान ग्राम पंचायत सांकरा सरपंच नेताम जिन्होंने शिविर में साथ दिया, एवं ग्रामीणजन मौजूद रहे ।

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ प्रदेश सदस्य भाजपा एवं अग्रवाल नर्सिंग होम के संचालक वरिष्ठ जनरल सर्जन डॉ. एन.के. अग्रवाल ने लोगों से स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की अपील की।