अग्रवाल नर्सिंग होम बसना में अनेकों जटिल से जटिल आपरेशन सफलतापूर्वक हो रहे है हाल ही में सोनाखान निवासी 45 वर्षीय महिला जो शहीद वीर नारायण सिंह जी के सांतवें पीढ़ी है ये कई महीनों से पेट दर्द से पीढ़ित थे।कई अस्प्ताल में मरीज को दिखया गया।आराम न मिलने के कारण परिजन जिसके बाद अग्रवाल नर्सिंग होम बसना में आकर अपनी परेशानी बताई तब, डॉक्टर अग्रवाल ने सी टी स्कैन करने का सलाह दिया रिपोर्ट से पता चला की पेट में बहोत बड़ा ट्यूमर है। परिजन एवं मरीज की सहमिति के बाद दिनांक 18 जुलाई को लगभग 4 घंटे चले जटिल ऑपेरशन को अंजाम दिया गया।
ट्यूमर पेट मे कई जगहों से चिपका हुआ था ,विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम की कड़ी मेहनत एवं दक्षता से 10 kg का ट्यूमर आपरेशन कर बाहर निकाला।
मरीज के भाई श्री राजेंद्र सिंह दीवान ने अग्रवाल नर्सिंग होम की पूरी टीम को धन्यवाद दिया।इस प्रकार के कई जटिल पेट एवं ट्यूमर व कैंसर संबंधित ऑपरेशन ,एडवांस मशीनों एवं एक्सपर्ट डॉक्टरों की टीम द्वारा प्रतिदिन

बसना नर्सिंग होम में होते आ रहे है,

ज्ञात हो यहाँ समय समय पर विशेष ऑपेरशन शिविर नियमित लगते रहते है जैसे दूरबीन लैप्रोस्कोपिक शिविर ,पथरी ऑपेरशन,कान नाक गले संबंधित,जिसमे मध्यभारत के प्रख्यात डॉक्टर अपनी सेवाएं देते है,जिसका लाभ केवल अंचल में नहीं बल्कि प्रदेश के दूरस्थ वनांचल जैसे बस्तर ,सरगुजा एवं अन्य राज्यों के मरीजो को मिल रहा है।जो लगभग 800 km की दूरी तय कर अपने ऑपेरशन के लिए बसना अग्रवाल नर्सिंग होम को चुन रहे है।और सफल ऑपेरशन के बाद स्वस्थ हो कर अपने घर लौट रहे है