रायगढ़: गेरवानी डीपापारा में अवैध शराब बिक्री करने वालों पर पूंजीपथरा पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही….. चार आरोपियों से 1200 नग महुआ शराब पाउच जप्त, पुलिस ने आबकारी एक्ट की कार्रवाई कर भेजा जेल…..
Chhattisgarh Police छत्तीसगढ़ पुलिस IGP Bilaspur Range Sadanand Kumar IPS Raigarh District Thana Punjipathara Raigarh
रायगढ़ । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार के निर्देशन पर कल 8 अक्टूबर के शाम नव पदस्थ थाना प्रभारी पूंजीपथरा निरीक्षक कृष्णकांत सिंह के नेतृत्व में पूंजीपथरा पुलिस द्वारा ग्राम गेरवानी डीपापारा में अलग-अलग स्थान में शराब रेड कार्यवाही किया गया । पूंजीपथरा पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव के कुछ लोग अवैध रूप से महुआ शराब की आसपास क्षेत्र में बिक्री करते हैं । थाना प्रभारी पूंजीपथरा द्वारा एसएसपी सदानंद कुमार, एडिशनल एसपी संजय महादेवा डीएसपी निकिता तिवारी को अवैध गतिविधियों की जानकारी से अवगत कराकर उनके मार्गदर्शन पर शराब रेड कार्रवाई के लिये थाना स्टाफ की टीम तैयार किया गया और सुनियोजित तरीके से इलाके की घेराबंदी कर शराब रेड कार्यवाही की गई जिसमें चार आरोपी अशोक अजय, राजेंद्र बर्मन, सरोज कुमार जाटवार और सुरेश कुमार खुंटे को अलग-अलग स्थान से पुलिस पार्टी ने शराब के साथ पकड़ा । आरोपियों के पास से 200-200 ml भरा हुआ महुआ शराब की कुल 1200 पाऊच (240 लीटर महुआ शराब) कीमत ₹24,000 का जप्त किया गया है । आरोपियों पर थाना पूंजीपथरा में पृथक पृथक आबकारी एक्ट की धारा 34(2),59(क) के तहत कार्यवाही कर आरोपियों को जेल भेजा गया है । शराब रेड कार्यवाही में थाना प्रभारी पूंजीपथरा निरीक्षक कृष्णकांत सिंह, सहायक उप निरीक्षक विजय एक्का, प्रधान आरक्षक नंद साय कंवर, आरक्षक बालचंद राव, धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, अभिषेक द्विवेदी, नरेन्द्र पैंकरा, इमानवेल कुजूर और राजेश बंजारे शामिल थे ।
शराब रेड में गिरफ्तार किये गये आरोपी-
(1) अशोक अजय पिता स्व. अवध राम अजय उम्र 24 वर्ष सा0 गेरवानी डीपापारा
(2) राजेन्द्र बर्मन पिता पिता मोहन लाल बर्मन उम्र 33 वर्ष सा0 गेरवानी डीपापारा
(3) सरोज कुमार जाटवर पिता स्व. नारद जाटवर उम्र 21 वर्ष सा0 गेरवानी डीपापारा
(4) सुरेश कुमार खुंटे पिता स्व. सुखीराम खुंटे उम्र 33 वर्ष सा0 गेरवानी डीपापारा