बसना विधानसभा के लोग मन के एक ही सवाल कोन जीतही का माहौल चलत हे ।
महासमुन्द
बसना विधान का चुनाव अब काटे का टक्कर होने वाला है या नही अब ये तो कांग्रेस के टिकट घोषणा होने के बाद ही पता चलेगा कि आखिर भाजपा प्रत्यासी डॉ सम्पत अग्रवाल के टक्कर में कौन है फिलहाल बसना विधानसभा से भी विधायक प्रत्यासी के लिए कांग्रेस से और कई लोगो ने दावेदारी की है मीडिया रिपोर्ट की माने तो छत्तीसगढ़ के कई सीटों पर नाम तय हो चुके है आज कल में छत्तीसगढ़ कांग्रेस सूची जारी करने ही वाली है लोगो का भी इस सूची का बेसब्री से इंतजार है कि आखिर कब सूची जारी करेगी छत्तीसगढ़ कांग्रेस अब तो नामांकन के भी दिन आ गए है ।

डॉ सम्पत अग्रवाल को टिकट नही मिलने से पहले एक ही सवाल था क्या डॉ सम्पत अग्रवाल को भाजपा से टिकट मिलेगा की नही और जब भाजपा से टिकट मिल चुका है तो अब लोगो का सवाल यह है की क्या सम्पत अग्रवाल जीत पाएंगे क्या राजा देवेन्द्र बहादुर सिंह को टिकट मिल पाएगा की नही बता दें कि कांग्रेस ने नवरात्रि में टिकट वितरण घोषणाएं की बात की थी

ऐसे में आज कल ही कांग्रेस की सूची जारी हो सकती है और देखने वाली बात यह होगी कि बसना विधानसभा अंतर्गत फिर से देवेंद्र बहादुर सिंह को अपना प्रत्याशी बनाएगी या कोई नया चेहरा बसना विधानसभा के लिए मिल गया है ।


