Monday, July 14, 2025
महासमुंदसरायपाली : घर से झोला बेचने पैदल निकला था और घंटेश्वरी मंदिर...

सरायपाली : घर से झोला बेचने पैदल निकला था और घंटेश्वरी मंदिर रोड़ की ओर से आ रही ओडीसा के ट्रक ने कुचला मृत्यु एफआईआर दर्ज ।

सरायपाली : घर से झोला बेचने पैदल निकला था और घंटेश्वरी मंदिर रोड़ की ओर से आ रही ओडीसा के ट्रक ने कुचला मृत्यु एफआईआर दर्ज । सरायपाली शहर अंदर हुए दुर्घटना में सरायपाली के लोग आक्रोश थे बता दें की दिनांक 18 को शहर के भीतर एक हृदय विदारक दुर्घटना में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गया

 

सरायपाली के मर्ग क्रमांक 77/2023, धारा 174 जा0फौ0 के मृतक बोधराम आदित्य पिता रतन आदित्य उम्र 53 वर्ष साकिन संजय नगर सरायपाली का मर्ग जांच द्वारा किया गया। मर्ग जांच पर मृतक बोधराम आदित्य दिनांक 18/10/2023 को अपने घर से झोला बेचने पैदल निकला था, 12:00 बजे दिन को अग्रसेन चौक के पास पहुंचा था तभी घंटेश्वरी मंदिर रोड़ की ओर से आ रही ट्रक क्रमांक OD 04 N 5696 के

 

चालक द्वारा तेज लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाकर एक्सीडेंट करने से मृतक को सीना, पेट के पास चोट लगने से CHC अस्पताल सरायपाली 108 एम्बूलेंस से लाया गया था जहां डांक्टर साहब द्वारा चेकप करने पर 12:55 PM को मृत घोषित कर दिये कि आरोपी ट्रक क्रमांक OD 04 N 5696 के चालक का कृत्य अपराध धारा 304 ए भादवि का घटित होना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध किया गया।

spot_img
spot_img
RECENT POSTS

महासमुंद/पेंशन प्रकरणों की समीक्षा हेतु बैठक मंगलवार को

महासमुंद/पेंशन प्रकरणों की समीक्षा हेतु बैठक मंगलवार को महासमुंद संचालक पेंशन एवं भविष्य निधि रायपुर द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेन्स के माध्यम से अवगत कराया गया कि...

हेल्थ प्लस

सरायपाली/ओम हॉस्पिटल में स्त्री रोगों का सफल इलाज, विशेषज्ञ डॉक्टर की सेवाएं उपलब्ध

सरायपाली/ओम हॉस्पिटल में स्त्री रोगों का सफल इलाज, विशेषज्ञ डॉक्टर की सेवाएं उपलब्ध सरायपाली (छ.ग.) – महिलाओं से संबंधित बीमारियों के लिए अब स्थानीय स्तर...