Monday, July 14, 2025
महासमुंदबागबाहरा : धारदार हथ‍ियार लेकर लोगो को डराने धमकाने वाला आरोपी गिरप्तार...

बागबाहरा : धारदार हथ‍ियार लेकर लोगो को डराने धमकाने वाला आरोपी गिरप्तार डायल 112 वाहन में तैनात पुलिस कर्मचारी एवं चालक के साथ गाली गलौच करने वाला आरोपी रंजन यादव को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया

बागबाहरा : धारदार हथ‍ियार लेकर लोगो को डराने धमकाने वाला आरोपी गिरप्तार डायल 112 वाहन में तैनात पुलिस कर्मचारी एवं चालक के साथ गाली गलौच करने वाला आरोपी रंजन यादव को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया

महासमुन्द पुलिस 28/10/2023
प‍ुलिस अधीक्षक महासमुंद धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के निर्देशन में थाना बागबहरा की कार्यवाही
आम जगह पर धारदार हथ‍ियार लेकर लोगो को डराने धमकाने वाला आरोपी गिरप्तार डायल 112 वाहन में तैनात पुलिस कर्मचारी एवं चालक के साथ गाली गलौच करने वाला आरोपी रंजन यादव को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया पुलिस अधीक्षक महोदय धर्मेन्द्र सिंह (IPS) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आकाश राव तथा अनुविभागीय अधिकारी श्री युलेण्डन यार्क द्वारा जिलें के सभी थाना/चौकी प्रभारियों को क्षेत्र में निगरानी बदमाश ,गुंडा बदमाश एवं आर्म्स एक्ट कार्यवाही करने हेतु निदेर्शित करने पर प्रार्थी दिनांक 27.10.2023 के रात्रि पेट्रोलिंग के दौरान गणपति पेट्रोल पम्प से मुकेश मानिकपुरी द्वारा फोन नंबर 9131730065 से सुचना मिला कि एक व्यक्ति शराब के नशे में आने जाने वाले

 

लोगो को गाली गलौच कर रहा है। तथा हाथ में लोहे का धारदार हथियार लेकर पेट्रोल डलाने वाले व्यक्तियों को डरा धमका रहा कि सुचना पर गणपति पेट्रोल पम्प के पास पहुंचे जहाँ एक व्यक्ति अपने हाथ में धारदार हथियार लेकर लहराते हुए आने जाने वाले लोगो को डरा धमका रहा था जिसे आसपास के लोगों के मदद से हथियार को छीनने पर उक्त व्यक्ति द्वारा प्रार्थी व चालक नोज कुमार साहू को मां बहन की अश्लील गंदी-गंदी गाली गलौच करने लगा तथा हाथ मुक्का से मारपीट करने लगा मारपीट से प्रार्थी का सरकारी वर्दी एवं नोज कुमार का कपडा फट गया है। व प्रार्थी दाहिना हाथ व नोज कुमार के दाहिना हाथ के कलाई में व गला में चोट आकर दर्द हो रहा है कि र‍िपोर्ट पर थाना बागबाहरा में 185/2023 धारा 186, 353, 294, 323, 506भादवि 25, 27 आर्म्स एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान आरोपी रंजन यादव पिता गणेश यादव उम्र 22 वर्ष साकिन मदनपुर थाना मदनपुर जिला औरंगाबाद बिहार को मौके पर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय भेजा गया।

सम्पूर्ण कार्यवाही में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री धर्मेन्द्र सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आकाश राव,अनुविभागीय अधिकारी श्री युलेण्डन यार्क, थाना प्रभारी निरीक्षक महेश साहू , प्रधान आरक्षक गिरीश साहू ,आरक्षक एकलब्य बैस ,शैलेन्द्र शिरमोर ,मनीष यादव ,राकेश कोसरिया का विशेष योगदान रहा।

spot_img
spot_img
RECENT POSTS

रायपुर : जनसूचना अधिकारी पत्राचार करते समय अपना नाम, पदनाम और पदस्थापना स्थल का उल्लेख करें

रायपुर : जनसूचना अधिकारी पत्राचार करते समय अपना नाम, पदनाम और पदस्थापना स्थल का उल्लेख करें सूचना आयोग के नोटिस का जवाब जनसूचना 30 दिवस...

हेल्थ प्लस

सरायपाली/ओम हॉस्पिटल में स्त्री रोगों का सफल इलाज, विशेषज्ञ डॉक्टर की सेवाएं उपलब्ध

सरायपाली/ओम हॉस्पिटल में स्त्री रोगों का सफल इलाज, विशेषज्ञ डॉक्टर की सेवाएं उपलब्ध सरायपाली (छ.ग.) – महिलाओं से संबंधित बीमारियों के लिए अब स्थानीय स्तर...