महासमुंद / ओड़िशा और छत्तीसगढ़ वासियों के लिए बसना के अग्रवाल नर्सिंग होम ने दि बडी राहत निशुल्क ऑपरेशन जाँच परामर्श शिविर 15 अप्रेल से 25 अप्रेल तक जाने पूरी जानकारी!छत्तीसगढ़ / महंगाई भरी इस दौर मे आज गंभीर बीमारियो का इलाज इतना आसान नहीं रहा खास कर गरिब और माध्यम वर्ग के लोगो के लिए लेकिन छत्तीसगढ़ महासमुंद के बसना शहर मे अग्रवाल नर्सिंगहोम बसना मे ओड़िसा और छत्तीसगढ़ के लोगो के लिए पूरी तरह निशुल्क केम्प लगाया जा रहा है यह केम्प 15 से 25 अप्रेल तक चलेगा
अग्रवाल नर्सिंग होम के डॉ अमित अग्रवाल ने ज्यादा से ज्यादा जितने भी जरूरत मंद लोग है उन पीड़ितों को अग्रवाल नर्सिंग होम बसना मे आकर इस निशुल्क ऑपरेशन और जाँच शिविर का लाभ लेने निवेदन किया है ताकि जो लोग अस्पताल इलाज कराने नहीं पहुँच पा रहे है उन्हें निशुल्क इलाज का लाभ मिल सके देखें निचे विज्ञापन के माध्यम से पूरी जानकारी!


