महासमुंद-/ बसना सरायपाली के वो लोग जिन्होंने भेंट-मुलाक़ात के दौरान मुख्यमंत्री को अपने घर खिलाया था ख़ाना अब आमंत्रण पर मुख्यमंत्री निवास सपरिवार पधारे

महासमुंद-/ बसना सरायपाली के वो लोग जिन्होंने भेंट-मुलाक़ात के दौरान मुख्यमंत्री को अपने घर खिलाया था ख़ाना अब आमंत्रण पर मुख्यमंत्री निवास सपरिवार पधारे

इस ग्राम पंचायत को उप तहसील के बाद बहुत जल्द घोषणा के बाद नगर पंचायत कालेज व नाली निर्माण की सुकृति दी

महासमुंद से हेमन्त वैष्णव

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश की सभी विधानसभा सीट पर भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान एक परिवार के घर भोजन किया। उन सभी परिवारों को मुख्यमंत्री बघेल ने मुख्यमंत्री निवास पर न्यौता देकर रात्रिभोज कराने का अभियान शुरू किया है। पहले चरण में रायपुर संभाग की विधानसभा सीट के लोगों को आमंत्रित किया गया। सीएम हाउस में मुख्यमंत्री ने एक-एक परिवार के साथ भोजन किया और उनसे संवाद भी किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अब तक 87 विधानसभा में भेंट मुलाकात कर चुका हूं। आप सभी ने मुझे खाने पर बुलाया था। आप सभी ने इतने सारे व्यंजन खिलाए। अलग-अलग तरह की भाजी खिलाई। भोजन खिलाने के दौरान मैंने आपमें भाईचारा देखा। सबसे खास बात मुझे यह लगी कि किसानों के जीवन में सुंदर बदलाव आया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि किसान आर्थिक रूप से मजबूत हुए हैं। यह सब देखकर मुझे बहुत अच्छा लगा कि हमारी किसान हितैषी नीतियों का जमीनी असर अच्छा दिख रहा है। मुख्यमंत्री ने एक-एक परिवार को बड़ी आत्मीयता के साथ खाने के टेबल पर बिठाया। खुद सबके पास पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पिछली मुलाकात की बातें साझा की और परिवारजनों के बारे में चर्चा की। रात्रिभोज के दौरान संबंधित गांव के सरपंच और क्षेत्र के विधायक भी मौजूद थे।

इसी क्रम में महासमुंद जिले के सरायपाली विधायक किस्मतलाल नंद सहित अन्य विधायक  सहर और ब्लॉक अध्यक्ष भी मुख्यमंत्री निवास पर उपस्थित रहे

मुख्यमंत्री निवास मे आयोजित रात्रि भोज मे सरायपाली विधानसभा क्षेत्र से सरपंच दामोदर चौहान, मोखापुटका सरपंच चैन चौहान से मुख्यमंत्री ने बात चित कर हाल चाल जाना।

मुख्यमंत्री महोदय द्वारा भँवरपुर सरपंच से पूछताछ करते हुए ग्राम की चौमुखी विकास व उप तहसील की चालू होने की सरपंच ने बधाई दी व बहुत जल्दी नगर पंचायत कालेज व नाली निर्माण की सुकृति तुरंत दी ।

कल दिनांक 28/05/2023 को मुख्यमंत्री निवास में के कार्यक्रम में भेंटवार्ता कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री महोदय भेंटवार्ता कार्यक्रम के सरपंच और जहां प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री जिनके यहां खाना खाया उनके सपरिवार सहित मुख्यमंत्री निवास के आमंत्रण पर हम सब भंवरपुर श्रीमती हेमा लीला कांत पटेल सरपंच भंवरपुर व उदल सिंह पोर्ते सपरिवार सहित कार्यक्रम में शामिल हुए माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा सरपंच जी से पूछताछ करते हुए ग्राम की चौमुखी विकास व उप तहसील की चालू होने की सरपंच ने बधाई दी व बहुत जल्दी नगर पंचायत कालेज व नाली निर्माण की सुकृति तुरंत दी गई पश्चात आलोक चंद्राकर के टीम के सदस्य लीला कांत पटेल व विक्की वैष्णव ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी को आलोक चंद्राकर जी के नेतृत्व में सरकार के कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जैसे गौठान व अन्य योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई जिससे माननीय मुख्यमंत्री जी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए आलोक चंद्राकर जी के टीम को बधाई दी

सरायपाली-/ इस गांव में चकरी एवं गोटी नामक खेल से अवैध रूप धन अर्जन कराने के आरोप में सरायपाली पुलिस ने ओडिसा बरगढ़ बिलासपुर के 4 आरोपियों गिरफ्तार किया

सरायपाली-/ इस गांव में चकरी एवं गोटी नामक खेल से अवैध रूप धन अर्जन कराने के आरोप में सरायपाली पुलिस ने ओडिसा बरगढ़ बिलासपुर के 4 आरोपियों गिरफ्तार किया

सरायपाली हेमन्त वैष्णव

नगदी रकम 31080 रूपये (एकत्तीस हजार अस्सी रुपए ),2 नग बड़ा गोटा,02 नग छोटा गोटा , मौके पर जप्त कर

पुलिस अधीक्षक महासमुद श्री धर्मेन्द्र सिंह के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आकाश राव गिरेपुंजे एवम एसडीओपी सरायपाली श्री अभिषेक केशरी के मार्गदर्शन में जिला महासमुंद के अपराध एवं अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के मुहिम के तारतम्य में जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को जिले में अवैध जुआ सट्टा पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था। अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों के धरपकड़ के इसी क्रम में थाना सरायपाली में पदस्थ निरीक्षक आशीष वासनिक को जरिए मुखबिर के सुचना मिला की दिनांक 30.05.2023
को ग्राम देवलभाटा में कुछ लोग चकरी एवं गोटी से चकरी नामक जुआ खेलाकर अवैध धन अर्जन कर रहे हैं की सूचना पर हमराह स्टाफ ग्राम देवलभाटा पहुंचकर रेड किया जुआ खेलने वाले पुलिस को देख कर भाग गए व्यक्तियो को जुआ खिलाते पकड़कर नाम पता पूछा तो अपना नाम (1) प्रदीप साहू पिता हुर्षकेश साहू उम्र 45 साल जाति कंजाड़ी साकिन अंधारीपाली थाना अंताबिरा जिला बरगढ़ उड़ीसा (2)निराकार साहू पिता प्रबीर साहू उम्र 20 साल जाति तेली साकिन केंदुमुंडा थाना गायसीलेट जिला बरगड़ उड़ीसा (3) दिलीप मेहेर पिता लाभों मेहेर उम्र 34 साल साकिन बागबाड़ी थाना बरपाली जिला बरगढ़ उड़ीसा (4)अरमान हुसैन पिता अजीज अहमद उम्र 32 वर्ष जाति मुसलमान साकिन करबला चौक वार्ड नंबर 19 थाना कोतवाली बिलासपुर जिनके संयुक्त कब्जे से नगदी रकम 31080(एकत्तीस हजार अस्सी रूपए) 02 नग बड़ा गोटा 02 नग छोटा गोटा को मुताबिक जब्ती पत्रक के जप्त किया गया आरोपीयो का कृत्य अपराध धारा 3 (2) छ.ग.जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 का पाए जाने से आरोपियों के विरुद्ध थाना सरायपाली में अपराध क्रमांक 139/2023 धारा 3 (2) छ.ग.जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 कायम कर विवेचना में लिया गया संपूर्ण कार्यवाही में प्रधान आरक्षक सुखलाल भोई आर योगेंद्र बंजारे कमल जांगड़े, विक्रम लहरे, अमित जयसवाल, योगेन्द्र दुबे,ठाकुरेश्वर भुवार्या , व समस्त स्टाफ थाना सरायपाली का योगदान रहा।

महासमुंद / अध्यक्ष बनने के लिए क्या कूटरचना किया गया / फर्जी पट्टा बनाकर सहकारी समिति और पंजाब बैंक से मिलीभगत कर ऋण फिर बिना सदस्यता के सहकारी समिति के अध्यक्ष बनाने का आरोप कार्यवाही के साथ नियुक्ति पर रोक लगाने की मांग

महासमुंद / फर्जी पट्टा बनाकर सहकारी समिति और पंजाब बैंक से मिलीभगत कर ऋण फिर बिना सदस्यता के सहकारी समिति के अध्यक्ष बनाने का आरोप कार्यवाही के साथ नियुक्ति पर रोक लगाने की मांग ?

महासमुंद हेमन्त वैष्णव mahasamund

महासमुंद जिले के पिथौरा ब्लॉक अंतर्गत फर्जी पट्टा बनाकर पंजाब नेसनल बैंक से ऋण लिया गया है इतना ही नही सिकायत पत्र के अनुसार जो व्यक्ति समिति में सदस्य नही है उनको अध्यक्ष बनाया गया है सिकायतकर्ता ने अध्यक्ष पद पर रोक लगाने की मांग करते हुए कार्यवाही की मांग की है इसके लिए सिकायतकर्ता डालेश्वर पटेल ने कलेक्टर महासमुंद और उप पंजीयक सहकारी साखा को सिकायत पत्र लिखा है ।

सिकायत पत्र के अनुसार कुलवंत सिंह पिता अजित सिंह ,अपने नाम पर शासकीय जमीन जो कि जंगल है फर्जी पट्टा कर खसरा नम्बर 853/2 853 / 3 854/ 2 रकबा क्रमशः 0.04 0.73 0.06 हेक्टेयर भूमि से पंजाब नेसनल बैंक से बया से ( ifsc code punb 0276800 से ऋणी है

इतना ही नही इन्हीं खसरा नम्बर से खसरा नम्बर 853/ 3 से सहकारी समिति पिथौरा से मिलीभगत कर दिनांक 18 ,10 ,2022 को ऋण प्राप्त करना बतलाया गया है जबकि कुलवंत सिंह पूर्व में भी समिति का सदस्य नही है इतना ही नही जंगल भूमि का फर्जी ऋण पुस्तिका बनाकर पंजाब नेसनल बैंक से ऋणी है फिर उसी फर्जी ऋण पुस्तिका के लिए अध्यक्ष पद प्राप्त करने के लिए सहकारी समिति पिथौरा में दिनांक 18 , 10 , 2022 को अचानक ऋणी बनाकर दिया गया और दर्शाया गया

सिकायत के अनुसार 853/ 2 एवं 853 / 3 ही नही बल्की 853 का सम्पूर्ण भाग में वृक्ष लगा हुवा जंगल है प्राप्त जानकारी के अनुसार बी 1 खसरा में फर्जी तरीके से धनहा संचित और नककूप बनाकर फर्जी ऋण बनाया है

मामले में डालेश्वर पटेल ने कहा कि माननीय जिलाधीश महोदय जी मेरे द्वारा राजस्व सचिव नवा रायपुर व उप पंजीयक महासमुंद एवं आपके कलेक्ट्रेट में शिकायत किया हूं जोकि इस मामले में उप पंजीयक एवं जांच अधिकारी द्वारा पैसे का लेन देन कर रफा-दफा करने का प्रयास किया जा रहा है अतः आपसे सादर निवेदन है कि इस मामले में तत्काल जांच करवा कर दोषियों के ऊपर कारवाही कराने की कृपा करें

डालेश्वर पटेल सिकायत कर्ता ग्राम अर्जुनी थाना तहसील पिथौरा

 

 

लोकसभा सांसद और उनके परिवार का सरायपाली प्रवास के दौरान छग विधान सभा अध्यक्ष की पुत्री डॉ सुप्रिया का रोमी सलूजा और राजा अग्रवाल ने केक काटकर बधाई दी और चर्चा किए

लोकसभा सांसद और उनके परिवार का सरायपाली प्रवास के दौरान छग विधान सभा अध्यक्ष की पुत्री डॉ सुप्रिया का रोमी सलूजा और राजा अग्रवाल ने केक काटकर बधाई दी और चर्चा किए

सरायपाली हेमन्त वैष्णव

आज सरायपाली छग विधान सभा अध्यक्ष चरणदास महंत एवं कोरबा लोकसभा सांसद श्रीमती जोत्सना महंत एवं पुत्री डॉ सुप्रिया एवं उनके पुत्र ला निजी प्रवास पर थे इस दौरान नवीन सर्किट हाउस पहुंचे वहा सरायपाली के वरिष्ठ पत्रकार रोमी सलूजा एवं कांग्रेस के युवा नेता कृषि मण्डी उपाध्यक्ष विवेक राजा अग्रवाल ने चर्चा की
बता दे की सरायपाली विधायक किस्मत लाल नंद जी रायपुर प्रवास पर उन्होंने रोमी सलूजा और राजा अग्रवाल को अपना प्रतिनिधि के रूप में महंत एवं कोरबा सांसद श्री मति महंत के स्वागत के लिए निर्देशित किया था ।

साथ ही उनकी बिटिया डॉ सुप्रिया का रोमी सलूजा एवम राजा अग्रवाल ने महंत परिवार सहित बर्थ डे का केट कटवाया और बधाई दी विधान सभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने एवं
डॉ सुप्रिया ने इस सरप्राईज बर्थ डे के लिए सरायपाली विधायक किस्मत लाल नंद  रोमी सलूजा और राजा अग्रवाल सहित कार्यकर्ताओ का धन्यवाद किया।
अरायपाली एसडीओपी केशरी सिंघोड़ा थाना प्रभारी कोशले सरायपाली तहसीलदार युवराज कुरे सहित राजस्व और जिला पुलिस अधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे ।

सरायपाली विधानसभा क्षेत्र के सिंघोडा छुइपाली बाराडोली रक्सा सहित दर्जनों गांव में अमर नाग कर रहे लगातार जनसंपर्क लोगो का मिल रहा जन समर्थन ?

सरायपाली विधानसभा क्षेत्र के सिंघोडा छुइपाली बाराडोली रक्सा सहित दर्जनों गांव में अमर नाग कर रहे लगातार जनसंपर्क लोगो का मिल रहा जन समर्थन ?

महासमुंद हेमन्त वैष्णव hemant vaishnav

mahasamund
2023 Chhattisgarh election

छत्तीसगढ़ में आने वाले दिनों में विधानसभा चुनाव है जिसको देखते हुए जनप्रतिनिधि और विधायक टिकट के चाह रखने वाले प्रत्यासी ग्रामीण क्षेत्रों में लोगो से भेंट मुलाकात कर जनसम्पर्क कर रहे है ।

इसी क्रम में अमरनाग जो की विधायक प्रत्यासी के रूप में लगातार जनसपंर्क कर रहे है दिनांक 28 दिन रविवार को छुइपाली सहित 20 गांव में लगातार  जनसम्पर्क

अमरनाग वर्तमान में महासमुंद जिला डायरेक्टर वनोपज सहकारी यूनियन ,
लघुवनोपज संघ में जिला वनोपज यूनियन जिलाउपाध्यक्ष ,गाड़ा चौहान समाज जागृति संगठन फुलझर क्षेत्र के अध्यक्ष है अमर नाग सरायपाली विधानसभा अन्तर्गत ग्राम छुइपाली में सिंघोडा और छुइपाली के लगभग 20 गांव के ग्रामीणों से जनपसमर्क के तहत भेंट मुलाकात कर चर्चा किए । इस दौरान उनके कई कार्यकर्ता भी साथ रहे ।

जनसम्पर्क के दौरान ग्राम छुइपाली में मानपाली , भगत सरायपाली , ग्राम केलेडा , ग्राम रक्सा , मौलिखार
सिंघीडो , लाती , सिरबोडा , धसपाली , बाराडोली कोकड़ी , बरडीह , तीहरीपाली , भोथलडीह , परसकोल ,जाम जुड़ा , गिरसा , बिरकोल सहित लगभग 20 गांव से विद्यासागर , डिग्रीलाल , , चमरादिप , प्रदीप बरिहा ,संजय प्रधान , मनोज कुमार , परमेश्वर तांडी , सुसान्त साहू , अशोक कुमार , पुरंदर पटेल , क्षीरसिन्धु साव , सतीश प्रधान , गौरव भोई , सुरेंद्र बारीक , दयानिधि तांडी ,अमृतलाल , ख़िरसागर चौहान विजय कुमार जगदीश पंडा सहित 20 गांव के कई ग्रामीणों ने जनसम्पर्क में हिस्सा लिए

विधायक प्रत्यासी के रूप में लगातार जनसपंर्क कर रहे है अमरनाग वर्तमान में महासमुंद जिला डायरेक्टर वनोपज सहकारी यूनियन , लघुवनोपज संघ में जिला वनोपज यूनियन जिलाउपाध्यक्ष ,गाड़ा चौहान समाज जागृति संगठन फुलझर क्षेत्र के अध्यक्ष है अमरनाग सत्र 2012 में जिला सदस्य सतर्कता एवं मॉनीटरिंग समिति अनुसूचित जाति / जनजाति ( अत्याचार निवारण ) अधिनियम 1995 जिला महासमुन्द के सदस्य भी रह चुके है और समाज के हितों में कई काम करते आ रहे है इसलिए उन्होंने विधायक बनकर जनता और समाज की सेवा के लिए आगे आना चाहते है अमरनाग लघुवनोपज संघ में जिला वनोपज यूनियन के माध्यम से सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं को तेंदू पत्ता तोड़ने वाले हितग्राहियों तक पहुँचाते रहते है एवं इसके अलावा हियग्राहियो को भी सासन के योजनाओं से मिलने वाले लाभ को दिलाते रहते है इसके अलावा ,गाड़ा चौहान समाज जागृति संगठन फुलझर क्षेत्र के अध्यक्ष होने के कारण समाज मे भी जान पहचान है जिसके कारण अमरनाग विधायक प्रत्यासी के रूप में जनसपंर्क कर रहे है ।

बसना – विशाल ऑपरेशन शिविर…24 घंटे में रिकॉर्ड तोड़ 30 से अधिक मरीजों का सफल ऑपरेशन…

अग्रवाल नर्सिंग होम बसना मे दिनांक 27 मई को विशाल ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया ।

 

प्रदेश के प्रख्यात सर्जनो की टीम बसना अपनी देवाये देने पहुंचे थे। खुशी की बात है रायपुर के डाक्टरों की टीम ने प्रेस वार्ता में बताया कि, बसना आकर बसनावासियो एवं अग्रवाल नर्सिंग होम बसना के संचालक डा एन के अग्रवाल एवं उनके पूरे नर्सिंग होम परिवार के सम्मान जनक, सहयोगात्मक व्यवहार से काफी प्रभावित हुए है।

उन्होंने बताया कि, हम बहुत खुश है कि, डा एन के अग्रवाल बसना क्षेत्र की जनता की सेवा हेतु हमे चुना है।

वरना आज के परिवेश मे डाक्टरों की कमी नही है। अग्रवाल नर्सिंग होम बसना मे उच्च स्तरीय आपरेशन थियेटर और वो सारी फेसिलिटी जो एक बडे से बडे हास्पीटल मे होती है ,वो सारी सुविधाओं से लैस है। राम कृष्ण हॉस्पिटल के वरिष्ठ सर्जन डॉक्टर संदीप दवे, बालाजी हॉस्पिटल से डॉक्टर पुष्पेंद्र नायक एवं लोटस हॉस्पिटल से डॉक्टर योगेश बारापात्रे एवं अग्रवाल नर्सिंग होम बसना के सभी विशेषज्ञ डॉक्टर मिलकर एक ही दिन में अग्रवाल नर्सिंग होम बसना मे 24 घंटे रात दिन एक करके 30 ऑपरेशन कर रिकॉर्ड बनाया है। जिसमें किडनी एवं पथरी के दूरबीन द्वारा 15 ऑपरेशन किया गया है । पेट से संबंधित 10 ऑपरेशन किया गया।

आपको बता दें कि, छत्तीसगढ़ के प्रख्यात लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ संदीप दवे द्वारा हर्निया ,गाल ब्लैडर की पथरी की ,बच्चेदानी के ऑपरेशन अंडाशय की गठान का सफल आपरेशन किया गया ।और इसी तरह 28 मई को नाक-कान- गला से संबंधित 4 ऑपरेशन अग्रवाल नर्सिंग होम में सफलतापूर्वक किया गया है। इस भव्य शिविर के दौरान अंचल के पत्रकार साथियों के साथ प्रेस वार्ता भी आयोजित था, जिसमें डॉक्टर्स के साथ बडी संख्या में मरीज के परिजन, क्षेत्रीय गणमान्य एवं वरिष्ठ पत्रकार सभी रूबरू हुए। ज्ञात हो कि,अग्रवाल नर्सिंग होम बसना मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के साथ ही साथ,,अब सुपर स्पेशलिटी की भी सुविधा प्रदान करते आ रहा है। जितने भी ऑपरेशन हुए उनमें सभी जटिल थे,, ऑपरेशन सरल नहीं था..

पर उन सभी ऑपरेशन को दूरबीन पद्धति यानी लेप्रोस्कोपिक या एंडोस्कोपिक पद्धति से सफल करना एक चैलेंज था । सभी मरीजों का इलाज बहुत ही कम दरों में तथा आयुष्मान कार्ड द्वारा निर्धारित पैकेज में किया गया है। साथ ही साथ उनके रहने एवं खाने की पूरी संतुष्टि के साथ उत्तम व्यवस्था भी की गई थी । यह शिविर उन मरीजों के लिए वरदान साबित हुआ है जो कि, बड़े अस्पताल जाकर कमजोर व आर्थिक स्थिति के कारण आपरेशन नही करा पा रहे थे ,,बसना में इस प्रकार के जटिल ऑपरेशन वह भी दूरबीन पद्धति द्वारा संभव कर पाना एक सपना और चैलेन्ज से कम नही था । परंतु अग्रवाल नर्सिंग और रायपुर की विशेषज्ञ टीम के संयुक्त तत्वाधान से इस सफलता को अंजाम दिया गया है। प्रेस वार्ता में डॉ संदीप दवे से हमारे प्रतिनिधि के पूछने पर उन्होंने बताया कि, बसना अग्रवाल नर्सिंग होम की जो सुविधाएं हैं और जो डॉक्टर्स की टीम है.. वह प्रदेश के बड़े अस्पतालों से, कहीं से भी कम नहीं है , ,और यहां के ऑपरेशन थिएटर विश्व स्तरीय सुविधाओं से लैस है,, जिससे हमें बसना में भी आकर बड़े ऑपरेशन और जटिल से जटिल मुश्किलों का सामना करने के लिए भी हमें हिम्मत हो पाती है ,,और ऑपरेशन में सफलता हासिल होती है । इस शिविर में मात्र महासमुंद जिला ही नहीं, बल्कि महाराष्ट्र के गोंदिया शहर,, रायपुर के कुछ मरीज, उड़ीसा एवं रायगढ़ जिले से भी मरीजों ने भर्ती होकर ऑपरेशन कराया और सभी उम्र वर्ग के मरीज जिसमें 15 महीने के बच्चे से लेकर 90 साल के बुजुर्गों तक का ऑपरेशन हुआ और सभी के सभी 100% सफल रहा । हड्डी रोग से संबंधित तीन ऐसे ऑपरेशन भी किया गया जिसमें सड़क दुर्घटना में घायल मरीज को सिर से लेकर पैर के उंगलियों तक में चोट लगी थी,, हाथ व पसलियां टूटी थी.. फेफड़े में खून का जमाव था.. पैर की दोनों हड्डियां टूटी थी.. मरीज वेंटिलेटर में भी था.. उसके बावजूद, सभी विषम परिस्थितियों से मरीज को निकालकर सभी का ऑपरेशन कर मरीज को स्वस्थ किया गया है। फक्र की बात है,, अग्रवाल नर्सिंग होम पूरे जिले में जटिल से जटिल ऑपरेशन के लिए नित- नए आयाम गढते जा रहा है ,,जिसका प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से सभी को लाभ प्राप्त हो रहा है।
डॉक्टर अग्रवाल ने बताया कि हम निरंतर ऐसे शिविर का आयोजन करते रहेंगे।और अंचल के रोगियों का यथासंभव रोगमुक्त करने में हमारी टीम का अथक प्रयास जारी रहेगा.

प्रताड़ना से तंग आकर मजदूर ने खा ली नींद की 15 गोलियां  आर्थिक तंगी के कारण इलाज भी नही करा पा रहा था परिवार माँ की गुहार सुनकर विधायक ने की मदद स्वयं पहुचे अस्पताल

सरायपाली -/ प्रताड़ना से तंग आकर मजदूर ने खा ली नींद की 15 गोलियां  आर्थिक तंगी के कारण इलाज भी नही करा पा रहा था परिवार माँ की गुहार सुनकर विधायक ने की मदद स्वयं पहुचे अस्पताल

हेमन्त वैष्णव सरायपाली

सरायपाली विधायक किस्मत लाल नंद गरीबो के मदद के लिए अक्सर सामने आते रहते है इस बार भी एक गरीब परिवार के लिए भगवान साबित हुए एक मजदूर के परिवार को 10000 की मदद कर अस्पताल प्रबन्धन को कहा कि मजदूर का जान बचना चाहिए इसके उपरांत जो भी लगेगा वहन मैं करूंगा ।
।मिली जानकारी के अनुसार ग्राम नवागढ़ एक गरीब मजदूर युवक ने किसी के द्वारा प्रताड़ित किए जाने पर 15 नग नींद का गोली खा कर सो गया जिसे प्राथमिक उपचार के लिए सरायपाली कुमकुम हॉस्पिटल लाया गया मजदूर की मां ने रोते हुए विधायक जी से अनुरोध किया कि मैं आपके भरोसे में सरायपाली मेरे बेटे के साथ आई हूं मेरे आर्थिक परिस्थिति इतना नाजुक है मेरे बेटे के लिए कुछ नहीं कर पा रही हूं इतना दुख-दर्द सुनने के बाद सरायपाली विधायक किस्मत लाल नंद जी ने डॉक्टर से मुलाकात करके 10000 रू इलाज करने के लिए नगद दिया एवं विधायक महोदय ने कहा कि डाक्टर साहब गरीब का जान बचना चाहिए इसके उपरांत जो भी लगेगा मैं दूंगा ।

बसना – बम्हनी श्री हरी संकीर्तन अष्ट प्रहरी नाम यज्ञ में शामिल हुए पूर्व विधायक रूपकुमारी चौधरी एवम बेटी बचाओ बेटी पढाओ के प्रदेश सदस्य डॉ एन.के. अग्रवाल ……

ग्राम बम्हनी अष्टप्रहरी नामयज्ञ कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें पूर्व विधायक रूपकुमारी चौधरी एवम बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के प्रदेश सदस्य डॉ एन.के. अग्रवाल शामिल हुए ।

ग्राम वासियों ने रूपकुमारी चौधरी एवम डॉक्टर एन के अग्रवाल का हर्ष उल्लास के साथ तिलक,लगाकर स्वागत किया उन्होंने माता सरस्वती व श्री राधाकृष्ण की पूजा अर्चना कर क्षेत्रवासियों की सुख समृद्धि की कामना की।

इस अवसर पर सुरेश प्रधान,नीलमणि बारीक,हेम कुमार सिदार जनपद सदस्य, रूपानंद प्रधान ग्राम गउटिया,अनिल प्रधान, कांता पटेल,तुलाराम प्रधान, सकराम बरीहा सहित समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।

बसना – चारभाठा श्री हरी संकीर्तन अष्ट प्रहरी नाम यज्ञ में शामिल हुए पूर्व विधायक रूपकुमारी चौधरी एवम बेटी बचाओ बेटी पढाओ के प्रदेश सदस्य डॉ एन.के. अग्रवाल ……

ग्राम चारभाठ अष्टप्रहरी नामयज्ञ कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें पूर्व विधायक रूपकुमारी चौधरी एवम बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के प्रदेश सदस्य डॉ एन.के. अग्रवाल शामिल हुए ।

ग्राम वासियों ने रूपकुमारी चौधरी एवम डॉक्टर एन के अग्रवाल का हर्ष उल्लास के साथ तिलक,लगाकर स्वागत किया उन्होंने श्री राधाकृष्ण की पूजा अर्चना कर क्षेत्रवासियों की सुख समृद्धि की कामना की।

इस अवसर पर रूपकुमारी ने कहा की भगवान के चरणों में ही शांति की अनुभूति होती है इस चरभाठा में हरिनाम यज्ञ को देखकर चारों धाम चारभाटा में आ गया है, जैसा लग रहा है प्रभु का आशीर्वाद आप सब पर हमेशा बना रहे।बेटी बचाओ बेटी पढाओ के प्रदेश सदस्य डॉक्टर एन. के. अग्रवाल ने कहा की भगवान का स्मरण अगर आप कुछ समय भी करते है तो निश्चय ही पाप कम होता है बेटियां वरदान से कम नहीं है बेटियां

शक्तिरूपा है बेटियां नहीं तो हम नही डॉक्टर एन के अग्रवाल ने कहा की बेटियों को बचाओ और बेटियों को खूब पढ़ाओ बेटियां माता पिता के साथ साथ पूरे देश का नाम रौशन जरूर करेंगी इस क्षेत्र में सुख शांति हमेशा बनी रहे भगवान सबको शक्ति प्रदान करें।

इस अवसर पर सुरेश प्रधान जी,श्री नित्यानंद मिश्रा जी, श्री त्रिलोचन प्रधान जी,महाराज वेदप्रकाश तिवारी जी,महाराज चक्रधर कर जी दीनेश प्रधान जी,वृषभ प्रधान जी, हरिचरन प्रधान. जी, बोध कुमार प्रधानजी ,निरंजन यादव जी,प्रदीप बाहिधान जी मिनकेतन प्रधान जी,प्रदीप साहू जी,उपेन्द्र कुमार भोई जी,संतोष ताण्डी जी ,दिनेश प्रधान,नीराघर प्रधान जी, नंद दीप प्रधान जी, मथामणी प्रधान जी, लक्ष्मी नारायण मोई जी सहित समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।

सरायपाली विधानसभा के विधायक प्रत्यासी के लिए एक बड़ा नाम और चेहरा साबित हो सकते है अमर नाग जानिए कहां है उनकी पकड़ और समर्थक और किनके दम पर जीत दिलाने का दावा कर रहे है अमर नाग

सरायपाली विधानसभा के विधायक प्रत्यासी के लिए एक बड़ा नाम और चेहरा साबित हो सकते है अमर नाग जानिए कहां है उनकी पकड़ और समर्थक और किनके दम पर जीत दिलाने का दावा कर रहे है अमर नाग

सरायपाली हेमन्त वैष्णव 9131614309

छत्तीसगढ़ में आने वाले कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव नजदीक है ऐसे में विधायक बनने की चाह रखने वाले जनप्रतिनिधि और समाज सेवी और शासकीय कर्मचारी अपना अपना दाव लगा रहे है कई प्रत्यासी दिवालो में अपना नाम लिखवाना भी चालू कर दिए है  दर्जनों प्रत्यासी है  जनसम्पर्क कर रहे है ।

सरायपाली विधानसभा क्षेत्र में भले ही दर्जनों लोग विधायक प्रत्यासी का दावा कर रहे है लेकिन एक ऐसा नाम भी सरायपाली विधानसभा के लिए सामने आ रहा है जिनका नाम है अमर नाग अभी वर्तमान में जिला डायरेक्टर वनोपज सहकारी यूनियन के पद पर लगातार 3 कार्यकालों से निर्वाचित है एवं लघुवनोपज संघ में जिला वनोपज यूनियन से लगातार 3 बार चुनाव जीत कर जिलाउपाध्यक्ष के पद पर निर्वाचित है और कार्य कर रहे है गाड़ा  चौहान समाज जागृति संगठन फुलझर क्षेत्र के अध्यक्ष है और अमरनाग सत्र 2012 में जिला सदस्य सतर्कता एवं मॉनीटरिंग समिति अनुसूचित जाति / जनजाति ( अत्याचार निवारण ) अधिनियम 1995 जिला महासमुन्द के सदस्य भी रह चुके है ।

इसके अलावा अमर नाग मध्यप्रदेश से विभाजन होकर जब नया राज्य छत्तीसगढ़ बने तब महासमुंद जिले के बनते ही काँग्रेस पार्टी के जिला युवा कांग्रेश संगठन मंत्री के पद भी दायित्व मिला था ।

बता दें की सरायपाली विधानसभा में लगभग 12 लघुवनोपज समिति है और इन समितियों में सैकड़ो गांव और गावो में तेंदू पत्ते तोड़ने वाले हजारो लाखों गरीब मजदूर जिनसे सीधा सम्पर्क अमरनाग पकड़ बनाये हुए है बता दे कि अमर नाग तेंदू पत्ता फड़ के माध्यम से शासन से जो जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से ग्रामीणों के मध्य बने रहते है और मजदूरों को बीमा लाभ और अन्य योजनाओं के अनुरूप जुड़ कर जमीनी स्तर पर अपना पकड़ बना चुके है  और ग्रामीण क्षेत्रो में लगातार जनसम्पर्क कर रहे है 

अमर नाग जिला डायरेक्टर वनोपज सहकारी यूनियन जिला महासमुंद के पद पर भी लगातर 15 सालों से जिम्मेदारी सम्हाल रहे हैं अभी वर्तमान में लघुवनोपज संघ के जिला उपाध्यक्ष है  एवं गाड़ा  चौहान समाज जागृति संगठन फुलझर क्षेत्र के अध्यक्ष है समाज के साथ साथ अन्य समाज के हितों में कई काम कर रहे है

अमर नाग लघुवनोपज संघ के मजदूरों को लेकर राष्ट्रीय पार्टी से टिकट मिलने पर जीत दिलाने का दावा रखते है  और समाज और स्थानीय कार्यकर्ताओ और उनके समर्थकों के साथ  अमर नाग  लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में जनसम्पर्क कर रहे हैं