सांकरा थाना : ग्राम पितईपलिहाडीपा सावित्रीपुर में एक व्यक्ति अपने घर के सामने में 03 लीटर हाथ भट्ठी महुआ शराब के साथ पकड़ाया
थाना सांकरा में प्रधान आरक्षक के अनुसार दिनांक 29.04.2024 को हमराह स्टाफ आरक्षक 487 महिला आरक्षक 898 के ग्राम भ्रमण जुर्म जरायम पतासाजी पर ढाबाखार की ओर रवाना हुआ था कि जरिये मुखबिर से सूचना मिला की ग्राम पितईपलिहाडीपा सावित्रीपुर में एक व्यक्ति अपने घर के सामने में अवैध महुआ शराब ब्रिकी करने वास्ते रखा है
कि सूचना पर दो गवाहों को नोटिस दिया जो जाने को तैयार होने पर हमराह साथ लेकर ग्राम पितईपलिहाडीपा सावित्रीपुर आरोपी के घर के सामने में घेराबंदी कर शराब रेड कार्यवाही किया जिससे आरोपी कब्जे से एक 05 लीटर वाली पीले रंग की प्लास्टिक जरकीन में भरा 03 लीटर हाथ भट्ठी महुआ शराब बरामद किया गया
तथा आरोपी को नाम पता पुछने पर अपना नाम मोहर साय सोनी पिता रेशम लाल सोनी उम्र 59 साल साकिन पितईपलिहाडीपा सावित्रीपुर थाना सांकरा जिला महासमुंद छ0ग0 का रहने वाला बताया आरोपी को शराब रखने व बेचने के संबंध में धारा 91 जाफौ का नोटिस दिया गया जो शराब रखने के संबंध में कोई वैध दस्तावेज नहीं होना बताकर लिखित में दिया

उक्त अवैध हाथ भट्टी महुआ शराब को गवाहों के समक्ष मौके पर मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपी का कृत्य अपराध सदर का पाये जाने से आरोपी को दिनांक 29.04.2024 के 18/15 बजे विधिवत गिरफ्तार किया गया मामला जमानतीय होने से एवं सक्षम जमानतदार पेश करने पर जमानत मुचलका पर रिहा किया गया । बाद वापस थाना आकर बिना नंबरी नालसी पर से नंबरी अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
