महासमुंद सरायपाली / महक ने हासिल किया पहला स्थान, बधाई देने वालों का लगा तांता कलेक्टर, एसडीएम, जिला शिक्षा अधिकारी व अन्य तमाम लोगों ने महक को बधाई दी है।
महासमुंद जिले के सराईपाली की रहने वाली महक अग्रवाल ने 12वीं में पहला स्थान हासिल किया है। महक अग्रवाल ने 97.40 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। 10वीं में भी महक अग्रवाल ने टॉप10 में अपनी जगह बनाई थी। महक अग्रवाल के पापा नवीन अग्रवाल फर्नीचर के व्यापारी हैं। वहीं, मां पूजा अग्रवाल गृहणी हैं। अपने तीन भाई-बहन में महक अग्रवाल सबसे बड़ी हैं।
12वीं में पहला स्थाना हासिल करने पर कलेक्टर, एसडीएम, जिला शिक्षा अधिकारी व अन्य तमाम लोगों ने महक को बधाई दी है। साथ ही उज्ज्वल भविष्य की की कामना की है। महक अग्रवाल ने कहा, ‘मुझे बहुत ज्यादा खुशी है, उम्मीद थी कि टॉप टेन में आऊंगी, लेकिन टॉप वन में आ गई। एग्जाम से पहले ही तैयारी हो गई थी। हमारे स्कूल में वीकली टेस्ट, मासिक टेस्ट होते रहते हैं। अपने आप टेस्ट करती रहती थी। मेरे परिवार को और मेरे अध्यापकों ने मुझे हमेशा मोटिवेट किया।’
