महासमुंद / सार्वजनिक नल में पानी पहले भरने की बातो को लेकर मारपीट पर एफआईआर दर्ज!
जहीर खान ने बताया एफआईआर मे बताया की मै वार्ड न0 10 रेल्वे फाटक फर्सी गली महासमुंद का निवासी हूं, ड्रायवरी का काम करता हूं। आज दिनांक 08.05.2024 को शाम करीब 06.30 बजे गोल बाजार सब्जी मार्केट अपनी मोटर सायकल से घर के लिये सब्जी लेने गया था कि वापस करीब शाम 07.00 बजे मै अपने घर सब्जी लेकर वापस आ रहा था जैसे ही मै अपने घर के पास पहुचा उसी.
समय देखा की मेरी लडकी सफीना खान तथा सामीया खान को मेरे मोहल्ले के साईना खान और जुही खान हाथ मुक्का से मारपीट कर रहे थे, तब मै अपनी लडकियों को छुडवाने गया तब साईना खान और जुही खान मुझे हरामी कुत्ता साला औरते के लडाई मे छुडवाने आता है कहकर मुझे पकड कर वहा पडे पत्थर से मुझे भी मारने लगे हम लोगो को मारता देखकर मेरी पत्नी जयनब खान, साहिल खान और मोहल्ले के बहुत से लोग आकर झगडा को छुडवाये है। इन लोगो के मारने से मेरी छोटी लडकी सफीना खान को छाती, पीठ एवं दाहिना हाथ में चोटे आयी है तथा मेरी बडी लडकी सामीया खान को पीठ में और मुझे बाये हाथ में चोट आयी है।

इन लोगो के द्वारा बुरी बुरी गालिया देने से मुझे व वहा खडे लोगो का सुनने मे बहुत बुरा लगा, मै इन लोगो के इस व्यवहार से बहुत डरा हुआ हूं। घर मे आने के बाद मै अपनी लडकियो से पुछा कि तुम लोग क्यो झगडा हो रहे थे तब मेरी लडकिया बतायी की सार्वजनिक नल में पानी पहले भरने की बातो को लेकर साईना खान एवं जुही खान हमलोगो को गालिया देकर हाथ मुक्का से मारपीट किया। रिपोर्ट पढकर देखा मेरे बताये अनुसार लिखी गयी है कार्यवाही चाहता हूं। मामले मे महासमुंद थाना ने साईना खान , जुही खान
294-IPC, 323-IPC, 34-IPC के तहत मामला दर्ज कर लिया है!
