महासमुंद सरायपाली / पेट्रोल पम्प से सेल्स मेन की बाईक की चोरी!
शंकर ने बताया की किंग आटो केयर पेट्रोल पंप महलपारा सरायपाली में लगभग 19 वर्षो से सेल्समेन के पद पर कार्यरत हूं। कक्षा 12 वीं तक पढा लिखा हूं । मेरे नाम से HF डिलक्स मो.सा. क्र. CG 06 GH 9355 पंजीकृत है । दिनांक 07.05.2024 को अपने डियुटी पर था तथा अपने मोटर सायकल HF डिलक्स क्र. CG 06 GH 9355 को पेट्रोल पंप के ऑफिस के सामने प्रतिदिन कि भांति रखकर चाबी अपने पास रखकर सो गया दिनांक 08.05.2024 के प्रात: 05.00 बजे उठा और देखा कि जिस जगह पर अपने वाहन को रखा था वहां पर नहीं था।
आसपास पता तलाश किया मोटर सायकल का कोई पता नहीं चला। कोई अज्ञात व्यकित मेरे HF डिलक्स मो.सा. क्र. CG 06 GH 9355 किमती करीबन 20,000 रूपये को चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट करता हूं कार्यवाही किया जाये। रिपोर्ट पढकर देखा मेरे बताये अनुसार लिखी गई है। मामले मे सरायपाली थाना ने अज्ञात आरोपी के खिलाप एफआईआर दर्ज कर लिया है!
