छत्तीसगढ़ के 20 जिलों में येलो अलर्ट जारी, राजधानी रायपुर , सरायपाली बसना समेत कई जिलों में गरज चमक झमाझम बारिश!
arh: 5 दिन पूर्व जिले में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस से ऊपर जा रहा था। वहीं रुक रुक कर हो रही बारिश की वजह से तापमान में भारी गिरावट देखने को मिला है ।Yellow alert issued in 20 districts of Chhattisgarh : रायपुर। मौसम विभाग ने प्रदेश के 20 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि अगले तीन घंटे में गरज चमक के साथ अंधड़ चलने की संभावना है और कई जगहों पर बारिश भी हो सकती है। वहीं राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में शाम के जोरदार बारिश शुरू हो गई।
मई के महीने में अक्सर देखा जाता था भीषण गर्मी पड़ा करती थी। इस साल मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। बीते 5 दिनों से बस्तर में रुक रुक के हो रही बारिश से लोगों ने राहत की सांस ली है । दोपहर के बाद शाम से ही मौसम में गिरावट देखने के साथी अपनी देखा जा रहा है । 5 दिन पूर्व जिले में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस से ऊपर जा रहा था। वहीं रुक रुक कर हो रही बारिश की वजह से तापमान में भारी गिरावट देखने को मिला है ।

बारिश की वजह से दिन का अधिकतम तापमान जिले में 34 डिग्री तक ही चढ़ पाया एवं सप्ताह भर से अधिकांश इलाकों में रोज बारिश के साथ आंधी तूफान भी आ रहा है । तापमान में गिरावट की वजह से लोगों ने राहत की सांस तो ली ही है। वही मौसम में बदलाव से भी जशपुर जिले में हरियाली देखी जा रही है ।

जानकरी के मुताबिक, उत्तर-पश्चिम राजस्थान से मध्यप्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल होते हुए दक्षिण असम तक एक द्रोणिका है. मध्यप्रदेश और आसपास 1.5 किमी की ऊंचाई पर एक चक्रवात है. इस सिस्टम की वजह से समुद्र से नमी आ रही है. राजस्थान और मध्यप्रदेश में इस वजह से बारिश हो रही है.
जिसका असर छत्तीसगढ़ में भी दिख रहा है. मौसम विभाग ने आज सरगुजा, जशपुर ,बलरामपुर, बिलासपुर, पेंड्रा, रायगढ़, मुंगेली, कोरबा, जांजगीर, रायपुर, बलौदा बाजार, गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, राजनांदगांव में हल्की बारिश की संभावना जताई हैं.
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 5 दिनों तक छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में गरज-चमक के साथ कई इलाकों में बारिश की संभावना हैं. मौसम विज्ञानियों का कहना है कि 13 मई से बारिश, अंधड़ और गरज-चमक पड़ने की गतिविधियां बढ़ेंगी, इसका असर राज्य के सभी संभागों में नजर आएगा। 15 मई तक प्रदेश में यही हालात रहेंगे.!