Wednesday, December 3, 2025
हेल्थ प्लसCG सरायपाली: ओम हॉस्पिटल को NABH मान्यता, छत्तीसगढ़ और ओड़िशा के मरीजों...

CG सरायपाली: ओम हॉस्पिटल को NABH मान्यता, छत्तीसगढ़ और ओड़िशा के मरीजों को मिलेगा फायदा

CG सरायपाली: ओम हॉस्पिटल को NABH मान्यता, छत्तीसगढ़ और ओड़िशा के मरीजों को मिलेगा फायदा

सरायपाली। NABH एंट्री लेवल मान्यता प्राप्त ओम हॉस्पिटल सरायपाली अब छत्तीसगढ़ और पड़ोसी राज्य ओड़िशा के मरीजों के लिए बड़ी राहत का केंद्र बन गया है। सरायपाली की भौगोलिक स्थिति दोनों राज्यों की सीमा से जुड़ी होने के कारण आसपास के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के लोग अब बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ यहीं ले सकेंगे।

अस्पताल में विटामिन, आयरन और कैल्शियम की कमी, पाचन संबंधी परेशानी, वायरल संक्रमण, डायबिटीज और ब्लड प्रेशर जैसी बीमारियों का समुचित इलाज उपलब्ध है। 15 से अधिक वर्षों के अनुभव वाली मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. मीरा देवराट्टी प्रतिदिन मरीजों को परामर्श और उपचार प्रदान कर रही हैं।

छत्तीसगढ़ के मरीजों को फायदा
यहां आयुष्मान भारत योजना, बीजू कार्ड, राशन कार्ड और इंश्योरेंस की सुविधा उपलब्ध है। खासकर गरीब और ग्रामीण मरीजों को अब इलाज के लिए रायपुर या बड़े शहरों तक जाने की आवश्यकता नहीं होगी। NABH मान्यता के चलते इलाज की गुणवत्ता और मानक राष्ट्रीय स्तर के अनुसार सुनिश्चित होंगे।

ओड़िशा के मरीजों को फायदा
ओड़िशा सीमा से लगे अनेक गांवों के लोग अब नजदीकी सरायपाली में ही आधुनिक चिकित्सा सुविधा प्राप्त कर सकेंगे। पहले उन्हें इलाज के लिए संबलपुर या रायपुर तक जाना पड़ता था, जिससे समय और खर्च दोनों बढ़ जाते थे। अब NABH मान्यता प्राप्त अस्पताल में सुरक्षित और भरोसेमंद उपचार आसानी से मिल सकेगा।

अस्पताल प्रबंधन के अनुसार प्रत्येक गुरुवार को निःशुल्क परामर्श शिविर आयोजित किया जाएगा, जिससे दोनों राज्यों के जरूरतमंद मरीजों को लाभ मिलेगा। इसके साथ ही शाखाएं रायपुर, जगदलपुर और तिल्दा बडेसर में भी संचालित हैं।

सरायपाली में ओम हॉस्पिटल का यह कदम न केवल छत्तीसगढ़ बल्कि ओड़िशा के मरीजों के लिए भी स्वास्थ्य सुरक्षा की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित होगा।

WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.58.59_16c64a20
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.58.59_3be423df
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.59.01_6e96dcfe
IMG-20250916-WA0013(1)
IMG-20250916-WA0008(1)
IMG-20250923-WA0013(1)
IMG-20251009-WA0005(1)
spot_img

ADV.

spot_img
RECENT POSTS

सरायपाली/भारतीय संविधान दिवस समारोह में लक्ष्मीधर प्रधान और विकास कुमार हुए सम्मानित। 

सरायपाली/भारतीय संविधान दिवस समारोह में लक्ष्मीधर प्रधान और विकास कुमार हुए सम्मानित। सरायपाली/समता साहित्य अकादमी, छत्तीसगढ़ राज्य एवं श्री सरल सरिता भजनामृत भजन समिति रायपुर...

हेल्थ प्लस

कम वज़न वाले नवजातों की बढ़ती चुनौतियाँ: विशेषज्ञ देंगे निःशुल्क सलाह — 18 नवंबर को ओम हॉस्पिटल में विशेष परामर्श शिविर

कम वज़न वाले नवजातों की बढ़ती चुनौतियाँ: विशेषज्ञ देंगे निःशुल्क सलाह — 18 नवंबर को ओम हॉस्पिटल में विशेष परामर्श शिविर सरायपाली। कम वजन लेकर...