सरायपाली: विश्वकर्मा जयंती पर जरूरतमंदों के चेहरे खिले – निःशुल्क सिलाई मशीन एवं ट्रायसाइकिल वितरण ।
सरायपाली से शिवा निषाद की खबर/ महासमुंद जिले के सरायपाली अग्र. शिरोमणि संस्था एवं अखिल भारतीय जैन तेरापंथ युवक परिषद सरायपाली द्वारा आयोजित विशेष कार्यक्रम में मरार पटेल समाज की बेटी हरिता पटेल का सम्मान किया गया। यह सम्मान न केवल उनका व्यक्तिगत गौरव है, बल्कि पूरे मरार पटेल समाज के मान-सम्मान को बढ़ाने वाला क्षण साबित हुआ।
विश्वकर्मा जयंती, जो नवसृजन और नवनिर्माण का प्रतीक है, उसी पावन अवसर पर समाज सेवा की एक अनूठी पहल की गई। कार्यक्रम में 13 जरूरतमंद महिलाओं को निःशुल्क सिलाई मशीनें प्रदान की गईं, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें और अपने परिवार को आर्थिक मजबूती दे सकें। साथ ही, दिव्यांग भाइयों-बहनों को ट्रायसाइकिल वितरण किया गया, ताकि उनके जीवन की राहें और सरल बन सकें।
इस अवसर पर हरिता पटेल ने कहा कि – हमारी छोटी-सी कोशिश से यदि किसी भाई-बहन को आत्मनिर्भर बनने की राह मिलती है, तो यही सच्चा समाजसेवा का संदेश है।

इस आयोजन ने यह साबित किया कि समाज के सामूहिक प्रयास से जरूरतमंदों के जीवन में नई रोशनी लाई जा सकती है।
