महासमुंद / टोल टैक्स माफ़ होता है तो 4 व्हीलर के मालिकों को दोनों टोल गेट में कितने रुपए की बचत जान लीजिए लेकिन इसके लिए आप जिले के निवासी के अलावा और क्या होना चाहिए!
छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में एक बार फिर टोल टैक्स माफ करने की मांग की गई है। स्थानीय नागरिकों ने CG -06 पासिंग वाहनों पर टोल टैक्स माफ करने के लिए BSCPL को ज्ञापन सौंपा है।
महासमुंद के दोनों टोल गेट में 290 रुपए की बचत:CG-06 पासिंग वाहनों के टोल टैक्स फ्री करने की मांग, BSCPL को सौंपा ज्ञापन छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में एक बार फिर टोल टैक्स माफ करने की मांग की गई है। स्थानीय नागरिकों ने CG -06 पासिंग वाहनों पर टोल टैक्स माफ करने के लिए BSCPL को ज्ञापन सौंपा है।

दरअसल, महासमुंद जिले के अंतर्गत 2 टोल प्लाजा आते हैं। पहला टोल गेट झलप के पास और दूसरा टोल गेट सिंघनपुर के पास हैं। सराईपाली के छुईपाली के टोल गेट में 4 व्हीलर वाहनों को एक-एक बार आना – जाना करने पर 120 रुपया टोल टैक्स देना पड़ता है। वहीं झलप स्थित ढाक टोल प्लाजा में CG 06 पासिंग की 4 व्हीलर गाड़ियों को 170 रूपया टोल टैक्स देना पड़ता है।

दोनों टोल गेट में 290 रुपए की होगी बचतCG 06 की गाड़ियों का टोल टैक्स माफ़ होता है तो 4 व्हीलर के मालिकों को दोनों टोल गेट में 290 रुपए की बचत होगी। इसलिए जिलेवासियों की मांग है कि स्थानीय गाड़ियों का टोल टैक्स माफ हो। यानी महासमुंद जिले की CG-06 की गाड़ियों को टोल फ्री करने की मांग की जा रही है।
टोल प्लाजा में देना होता है टोल टैक्स स्थानीय नागरिकों ने बताया कि NH -53 के अंतर्गत छत्तीसगढ़ के महासमुंद में दोनों टोल प्लाजा में जिले वासियों को टोल टैक्स देना होता है, लेकिन ओडिशा के बरगढ़ के टोल गेट में जिलेवासियों का टोल टैक्स फ्री है। दुर्ग जिला के अंजोरा स्थित टोल गेट में भी दुर्ग जिले के CG 07 पासिंग गाड़ियों का टोल फ्री है।
सीनियर और NH को भेजा को भेजी जाएगी मांग इस पर नागरिकों ने छुईपाली और ढाक स्थित BSCPL टोल प्लाजा के प्रबंधकों के नाम ज्ञापन सौंपा है। स्थानीय नागरिकों ने टोल टैक्स फ्री नहीं करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। वहीं इस संबंध में BSCPL के असिस्टेंट मैनेजर एम. प्रवीण का कहना है कि नागरिकों की जो मांग हैं, उसे अपने सीनियर और NH को भेजा जाएगा।