पवन कल्याण ने बुधवार को चंद्रबाबू नायडू सरकार में आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पद की शपथ ली। भीमला नायक एक्टर के भाषण के दौरान उनके फैंस और शुभचिंतक शांत नहीं रह सके और उत्साह में चिल्लाते दिखे।
सोशल मीडिया पर देशभर से पवन कल्याण के फैंस के रिएक्शन ने बाढ़ ला दी है। पवन कल्याण ने ली शपथ
फैंस ने खुश से हिलाया इंटरनेट
नेता के साथ अभिनेता भी थे मौजूद
पवन कल्याण के डिप्टी सीएम पद ली शपथ एक्टर से नेता बने पवन कल्याण ने आज यानी 12 जून, 2024 को विजयवाड़ा के गन्नवरम एयरपोर्ट के पास केसरापल्ली आईटी पार्क में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में राज्य के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली। जब पावर स्टार शपथ ले रहे थे तो उनके फैंस और शुभचिंतक मंच पर अपने पसंदीदा एक्टर से नेता बने को देखकर खुशी और उत्साह से झूम उठे। इस भव्य कार्यक्रम में माननीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री और अन्य राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के नेता शामिल हुए। राजनीतिक हस्तियों के अलावा चिरंजीवी और राम चरण को भी साथ में देखा गया।
इन सितारों ने किया रिएक्ट
शपथ ग्रहण समारोह के तुरंत बाद सोशल मीडिया पर मशहूर हस्तियों और आम लोगों के रिएक्शन आने लगीं। पवन कल्याण के भतीजे और एक्टर साई धर्म तेज ने अपने X अकाउंट पर पवन कल्याण के शपथ ग्रहण समारोह का एक वीडियो शेयर किया। एक्टर से नेता बने शपथ ग्रहण समारोह का वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने इसे कैप्शन दिया, ‘हम ‘कोनिडेला पवन कल्याण’ हैं।

पवन कल्याण के लिए आगे क्या है? Pawan Kalyan

अपने राजनीतिक उपक्रमों के अलावा, पवन कल्याण अपनी कुछ रोमांचक आने वाले परियोजनाओं के साथ बड़े पर्दे पर खुद को पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। थम्मुडु एक्टर अगली बार साहो फेम सुजीत द्वारा डायरेक्टिड फिल्म ओजी उर्फ दे कॉल हिम ओजी में दिखाई देंगे। फिल्म को इसी साल रिलीज करने की योजना है और इसमें वह एक बेहद मनोरंजक एक्शन थ्रिलर में नजर आएंगे। ओजी की कहानी ओजस गंभीरा नाम के एक क्रूर गैंगस्टर के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक माफिया सरगना की हत्या करने के लिए दस साल की अनुपस्थिति के बाद मुंबई लौटता है।