Friday, May 2, 2025
spot_img
spot_img

महासमुंद / कई जिलों में बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है।

छत्तीसगढ़ में बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी के कारण मौसम ने करवट ले ली है। कई जिलों में बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग ने रायपुर समेत कई इलाकों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई है। इसके साथ ही कुछ स्थानों पर तेज आंधी और वज्रपात के आसार हैं।

मौसम विभाग ने प्रदेश के 12 जिलों में मौसम विभाग ने बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई है। रायपुर, दुर्ग, महासमुंद, राजनांदगांव, बेमेतरा, बलौदाबाजार, जशपुर, कांकेर, बलरामपुर, कोरबा, सरगुजा और सूरजपुर जैसे जिलों में तेज आंधी और गरज-चमक के साथ मौसम बिगड़ सकता है। रायगढ़ में भी मौसम में बदलाव देखा जा रहा है, जहां बारिश की संभावना है। जशपुर जिले में रेड अलर्ट जारी किया गया है, जबकि उत्तर छत्तीसगढ़ के कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट और मध्य छत्तीसगढ़ के जिलों में येलो अलर्ट घोषित किया गया है। यह चेतावनी संभावित तेज हवाओं, भारी बारिश और ओलावृष्टि के कारण दी गई है।

अगले तीन घंटों में बालोद, बलौदाबाजार, बेमेतरा, दुर्ग, महासमुंद, रायपुर और राजनांदगांव में सतही हवाओं और आंधी के साथ हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, जशपुर और कांकेर में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश और तूफान का खतरा बना हुआ है। मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलने की अपील की है।

RECENT POSTS

हेल्थ प्लस

PATIENT SAFETY & AGRAWAL NURSING HOME MULTISPECIALITY HOSPITAL

नवजात शिशु एवं बच्चों का ICU सम्पूर्ण टीकाकरण की सुविधा डॉक्टर द्वारा सभी गंभीर व जटिल बीमारियों का संपूर्ण इलाज एवं ऑपरेशन बच्चे की बेहतर केयर माँ के बाद हम...