सरायपाली/ घर से आधी रात को अज्ञात चोरों द्वारा मारपीट डरा धमाका कर सोने के जेवर नगदी रुपए की चोरी रिपोर्ट दर्ज।
थाना सरायपाली के अंतर्गत दिनांक 06/07/2025 के मध्य रात्रि को मैं अपने घर के दरवाजा खिड़की बंद कर अपने पत्नि के साथ एक कमरा में मच्छरदानी लगा करके सोये थे रात्रि लगभग 03:15 बजे बाथरूम करने के बाद फिर से सो गया । लगभग 03:30 बजे दो अज्ञात व्यक्ति हमारे कमरा में आये और मेरे मच्छरदानी को खींच दिया । जिससे मैं जाग गया अचानक मेरे सामने में दो अज्ञात व्यक्ति जो काला-काला रंग के कपड़े पहने थे तथा नकाब लगाये थे । जिसमें से एक व्यक्ति ने चाकू तथा पिस्तौल जैसा कोई सामान पकड़ा था जिसने मेरे मच्छरदानी को फाड़ दिया मैं अपने आप को बचाने का प्रयास किया तभी उसके चाकू से मेरे बायें हांथ के तर्जनी ऊंगली कट गया , काफी खून निकला है । मैने जोर जोर से चिल्लाया तो बगल में सोयी मेरी पत्नि जाग गई मुझे अज्ञात व्यक्तियों ने पकड़कर परछी में रखे तखत में लाकर बैठा दिया और पीछे तरफ से मेरे दोनों हाथो को खाकी रंग के सेलो टेप से लपेटकर बांध दिया खाकी रंग के टेप को वही लोग लाये थे ।

दूसरे व्यक्ति ने मेरी पत्नी को डरा धमका कर पहने हुये सोने के माला 20 वर्ष पुरानी इस्तेमाली वजनी लगभग 02 तोला को निकाल लिया और हम दोनों को परछी के तखत के पास रखे थे धमकाने लगे कि किसी को घटना के संबंध में बताओगे तो ठीक नही होगा, तो डर के कारण हम दोनों को किसी प्रकार की जान माल की खतरा न हो इसलिए मेरी पत्नी कान में पहने सोने की लटकन 02 नग पुरानी इस्तेमाली वजनी 06 ग्राम को भी निकाल कर उन लोगों को दे दिये । कुल वजनी 02 तोला 06 ग्राम कीमती 25,000/ रूपये को लूट कर आंगन की सीढ़ी से होकर छत के तरफ से बाहर भाग गये । तब मुख्य दरवाजा को खोलकर हम पति पत्नि बाहर जाकर चिल्लाये जो सड़क की ओर से पैदल भाग गये ।

उन दोनो व्यक्तियों ने चेहरा पर नकाब लगाये थे पहचान नही पाऊंगा । घटना के बाद मैं अपने घर के दूसरे कमरा में रखे लकड़ी के आलमारी को चेक किया जहां पर दिनांक 05/07/2025 को इंडियन बैंक से 60,000/-रूपये लाया था वह भी नही था । इस प्रकार अज्ञात व्यक्तियों ने दरम्यानी रात्रि को घर अंदर छत की ओर से घुंसकर कुल 85,000/- रूपये की सम्पत्ति चोरी व लूट कर ले गये । घटना के संबंध मैने रात में ही अपने मोबाईल नंबर से परिचित के सोहन लाल साहू के मोबाईल से संपर्क कर घटना के संबंध में बताया हूं । सूचना पाकर सोहन लाल साहू मेरे घर आये तथा मेरे चचेरे भाई लखपति पटेल के साथ गांव के डाक्टर हेमरतन साहू से मेरे बायें हांथ की तर्जनी ऊंगली में आई चोंट का मलहम पट्टी कराया हूं । बाद अपने पत्नि व सरपंच पति नरेश पटेल व गांव के सोहन लाल साहू के साथ थाना आया हूं अज्ञात व्यक्तियों के विरूद्ध धारा3(5)-BNS, 309(6)-BNS, 331(6)-BNS के तहत रिपोर्ट दर्ज कार्यवाही की मांग।




