सांकरा थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़के के अपहरण के आसंका पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच मे लगी है!
संकरा थाना मे दर्ज एफआईआर के अनुसार लड़के के पिता गोविंद दास बैरागी निवासी बारिकपाली टुकड़ा थाना सांकरा ने बताया कि उनका पुत्र खिरोद्र दास बैरागी उम्र 16 साल 08 माह 27 दिन 27 जून 2025 को लगभग 12:00 बजे के आसपास सायकल लेकर किसी को बिना बताये घर से कहीं चला गया है, गुम इंसान का हुलिया रंग सावंला शरीर सामान्य ऊंचाई लगभग 5 फीट 4 इंच है चेहरा लम्बा बाल काला, काला रंग का फुल पेंट, सफेर रंग का चेक शर्ट पहना है कक्षा 9 वीं तक पढ़ा है हिन्दी, छत्तीसगढी बोलता है!

प्रार्थी के रिपोर्ट पर सांकरा थाना पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट गाईड लाईन के अनुसार बालक के अपहरण होने की आशंका पर धारा 137(2) BNS के तहत प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना में लिया है!

बताया जा रहा है की उक्त बालक की मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं बताई जा रही है, किसी को भी बालक के बारे मे जानकारी मिलता है कृपया थाना सांकरा में सूचना दे कर सहयोग करें। संपर्क सूत्र :- 6268918718!




