Friday, July 4, 2025
spot_img
spot_img

तुमगांव/ग्राम कापा ट्रक चालक ने मोटरसाइकल सवार दो युवकों को पीछे से मारी टक्कर इलाज के दौरान दोनों युवकों की मौत

तुमगांव/ग्राम कापा ट्रक चालक ने मोटरसाइकल सवार दो युवकों को पीछे से मारी टक्कर इलाज के दौरान दोनों युवकों की मौत

 

थाना तुमगांव में सहायक उपनिरीक्षक के पद पर पदस्थ हूं । थाना तुमगांव के मर्ग क्र0 39/25, 40/25 धारा 194 बीएनएसएस का मर्ग जांच किया। जांच के दौरान मौका एवं पंचनामा गवाह का कथन, घटनास्थल का निरीक्षण के आधार पर पाया गया कि दिनांक 26/06/25 को मृतक जुगल निषाद पिता नंदकुमार निषाद उम्र 19 साल निवासी वार्ड नं0 11 शीतलापारा आरंग थाना आरंग जिला रायपुर एवं उसका दोस्त मृतक अनुराग पटेल पिता स्व0 विजय पटेल उम्र 19 साल निवासी वार्ड नं0 5 आरंग थाना आरंग जिला रायपुर दोनो मोटर सायकल क्रमांक CG 04 KU6388 में नाज ढाबा कांपा आ रहे थे।

मो0सा0 को जुगल निषाद चला रहा था अनुराग पटेल पीछे बैठा था कि रात्रि करीबन 8.15 बजे शान ए पंजाब ढाबा कांपा के पास सामने NH 53 रोड पर आगे ट्रक जा रही थी उसके पीछे एक मो0सा0 जिसमें दो व्यक्ति सवार होकर ट्रक के पीछे पीछे जा रहे थे कि ट्रक चालक अचानक लापरवाहीपूर्वक ब्रेक मारा जिसके पीछे चल रही मो0सा0 टकरा गया उसमें सवार दोनो व्यक्तियों गंभीर चोट लगने से रोड पर गिरे पड़े थे जिसे शान ए पंजाब ढाबा के पास पान पैलेस के अमन साहू घटना को घटते देख कर तत्काल मौका पहुंचकर घायल व्यक्तियों को देखा जो खून से लथपथ तड़प रहे थे उसमें से एक घायल को पहचाना अनुराग पटेल था दूसरे को नही पहचाना कि वहीं पर आसिफ अली दौड़कर आया दोनो घायलों को खून से लथपथ देखकर उसने भी एक घायल अनुराग पटेल को पहचाना। ट्रक वाला भाग रहा था जिसका आसिफ अली पीछे से ट्रक का अपने मोबाईल में ट्रक के नम्बर का फोटो खिंचा ट्रक वाला रूका नही भाग गया ट्रक क्र0 OD 35 F 9909 था। वापस घटना स्थल में आसिफ अली आकर देखा कि डायल 112 में दोनो घायलों को डालकर शासकीय अस्पताल तुमगांव लेकर चले गये बाद में पता चला कि उक्त ट्रक से एक्सीडेंट हुए दोनो घायलों जुगल निषाद एवं अनुराग पटेल की मृत्यु हो गई। जांच पर वाहन ट्रक क्रमांक OD 35 F 9909 के चालक का कृत्य अपराध धारा 106(1) BNS का अपराध घटित करना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना जारी।

RECENT POSTS

हेल्थ प्लस

सरायपाली बसना / बिक्री के लिए उपलब्ध मारुति suzuki ऑल्टो एक पुरानी कार है। इस कार का इस्तेमाल किया हुआ मॉडल और डीलरों और...

सरायपाली बसना / बिक्री के लिए उपलब्ध मारुति suzuki ऑल्टो एक पुरानी कार है। इस कार का इस्तेमाल किया हुआ मॉडल और डीलरों और...