Friday, July 4, 2025
spot_img
spot_img

पिथौरा/खेड़ीगांव में सरपंच सहित ग्रामीणों ने किया पौधरोपण

पिथौरा/ खेड़ी गांव में सरपंच सहित ग्रामीणों ने किया पौधरोपण

पिथौरा–ग्राम पंचायत खेड़ीगांव में मंगलवार को पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प। सरपंच सुपेंद्र कुमार दीवान ने पौधा लगाकर पौधरोपण अभियान का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर ,राष्ट्रीय स्वयं सेवक होमप्रकाश ठाकुर , वार्ड पंच संतोष यादव,खीरराम यादव , विकाश दीवान ,येशकुमार, देवानंद दीवान सहित ग्रामीणों ने विभिन्न किस्म के पौधे लगाकर उनकी संरक्षण का संकल्प लिया। सरपंच सुपेंद्र कुमार दीवान ने वृक्ष रोपण और पर्यावरण के महत्व को बताते हुए कहा कि जिस तेजी से पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है, वह भविष्य के लिए बेहद खतरनाक है. पर्यावरण की रक्षा के लिए पौधे लगाना उसकी सुरक्षा करना जरूरी है. वृक्षारोपण से ही पर्यावरण संतुलित रहेगा। पौधे की देखभाल के लिए सभी लोगों से आह्वान किया । वृक्षारोपण से ही प्रकृति के साथ तालमेल संभव है,पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहिए. इसका असर जनजीवन पर पड़ रहा है ,आज के समय में व्यक्ति को शुद्ध वायु नही मिल रही है।पेड़-पौधे प्रदुषण को कम करने मे सहायक है इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को पौधे लगाकर उसकी रक्षा भी करनी चाहिए । धरती पर पौधों के बिना मनुष्य का जीवन संभव नहीं है। पौधे ही धरती का श्रृंगार है। साथ ही युवाओं से अपने घरों, सार्वजनिक स्थलों पर अधिक से अधिक पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण मे अहम भूमिका निभाने की बात कही।

RECENT POSTS

हेल्थ प्लस

सरायपाली बसना / बिक्री के लिए उपलब्ध मारुति suzuki ऑल्टो एक पुरानी कार है। इस कार का इस्तेमाल किया हुआ मॉडल और डीलरों और...

सरायपाली बसना / बिक्री के लिए उपलब्ध मारुति suzuki ऑल्टो एक पुरानी कार है। इस कार का इस्तेमाल किया हुआ मॉडल और डीलरों और...