पिथौरा/ मीना बाजार देखने गए पाटनदादर के ग्रामीणों से 4 लोगो ने की चाकू से हमला और मारपीट एफआईआर दर्ज
ग्राम पाटनदादर डीपापारा थाना सांकरा का रहने वाला हॅु। मजदूरी काम करता हूं, कक्षा 10 वीं तक पढा हूं। दिनांक 05.07.2025 को अपने बडे भाई राजेश बरिहा दोस्त खगेश्वर खडिया के साथ पिथौरा में मीना बजार घूमने आया था मीना बजार के बाहर हम तीनों बाथरूम के लिये गये थे। उसी समय एक व्यक्ति जिसे जानता पहचनता नही हूं, मुझे धक्का दिया तो मेरे द्वारा बोला गया कि धक्का क्यों दे रहा है उतने में मुझे मॉ

बहन की अश्लील गंदी गंदी गाली गलौज कर अज्ञात व्यक्ति एवं उसके अन्य दो तीन साथी मुझे पकड कर मेरे पेट में चाकू नुमा किसी वस्तू से मार कर चोट पहुंचाया मेरा बडा भाई राजेश बरिहा बीच बचाव करने आया तो उसे भी हाथ मुक्का से दोनों गाल में मारपीट किये उसके कुछ देर बाद फिर से आकर उन लोग गेट के पास मारपीट कर जान से मारने की धमकी देकर भाग गये । मेरे एवं मेरे भाई के साथ मारपीट करने वाले

व्यक्तियों को देख कर पहचान लूंगा। घटना को खगेश्वर खडिया एवं अन्य लोग देखे सुने है। रिपोर्ट करता हूं, कार्यवाही किया जाये । मामले मे थाना ने अज्ञात आरोपियों के खिलाप मामला दर्ज कर लिया है और विवेचना मे लिया है! 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS के तहत अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है!




