पिथौरा/शराबी पति द्वारा शराब के नशे में पत्नी व साले से गाली गलौज मारपीट की घटना
वॉर्ड क्रमांक 14 बागडपारा पिथौरा में अवस्थी किराना दुकान में मजदूरी का काम करता हूं। 05 वर्ष पूर्व मेरी छोटी बहन जमुना से झाडू राम ध्रुव प्रेम विवाह किया है। उनके दो बच्चे है, मेरा बहनोई झाडु राम ध्रुव शराब पीकर मेरी बहन से लडाई झगडा करते रहता है। दो तीन दिन से मेरी बहन जमुना ध्रुव मेरे घर में आकर रह रही है। आज दिनांक 05.07.2025 के रात्रि करीब 10.30 बजे मेरा बहनोई झाडु राम ध्रुव कही से शराब पीकर मेरे घर आकर मेरी छोटी बहन जमुना ध्रुव को मॉ बहन की गंदी गंदी गाली गलौज कर रहा था। मेरे द्वारा गाली गलौज करने से मना करने पर तु कौन होता है, मना करने वाला कहकर मुझे भी मॉ बहन की गंदी गंदी गाली गलौज कर मेरे दाहिने हाथ के तर्जनी उंगली को अपने दांत से काट दिया जिससे नाखुन के पास से अलग होकर खुन निकला है, तथा जान से मारने की धमकी दिया है ।

घटना को लेखराम यादव , देवबती यादव एवं मेरी छोटी बहन जमुना ध्रुव देखे सूने है। रिपोर्ट करता हूं, कार्यवाही किया जाये । रिपोर्ट धारा 118(1)-BNS, 296-BNS, 351(2)-BNS के तहत।




