महासमुंद/भगत देवरी ओवरब्रिज पर लाइट बंद
महासमुंद के फोरलेन जैसी हाई-टेक सड़क और भगत देवरी जैसा प्रमुख ब्रिज, लेकिन हालत देखेंगे तो लगेगा जैसे कोई भूतिया जोन हो। ब्रिज के ऊपर और नीचे की स्ट्रीट लाइटें महीनों से खराब पड़ी हैं, और जिम्मेदार विभाग गहरी नींद में सोया है।

एक तरफ करोड़ों की लागत से बने हाईवे और ओवरब्रिज की चमक दिन में दिखाई देती है, वहीं रात होते ही यह क्षेत्र अंधेरे में गुम हो जाता है। फोरलेन पर कभी ऊपर की लाइट बंद, कभी नीचे की और कभी दोनो। महीने में एक दिन जैसे टेस्टिंग के लिए लाइट जलाई जाती है, फिर वही अंधेरा। ये मज़ाक बन गया है। ओवरब्रिज के ऊपर लगी हाईमास्ट और डबल आर्म स्ट्रीट लाइटें लगभग हर समय बंद रहती हैं। ब्रिज के नीचे सर्विस रोड की हालत भी अलग नहीं लाइटें या तो बंद हैं या पूरी तरह फुंकी हुई हैं। रात को चलना, गाड़ी चलाना तो दूर, पैदल निकलना भी खतरे से खाली नहीं।




