सड़क दुर्घटना में घायल मरीजों का हर एक मिनट बहुत महत्वपूर्ण होता है
अग्रवाल नर्सिंग होम बसना अंचलवासियों के लिए वरदान साबित हो रहा है पहले अंचल में किसी को दुर्घटना में गंभीर चोट आने पर बहुत परेशानीयों का सामना करना पड़ता था जैसे सर्वसुविधा युक्त अस्पताल दूर दराज में उपलब्ध था कई सारे जांच के लिए कोंसों दूर जाना पड़ता था जिससे समय व पैसे का नुकसान होता था,गंभीर चोट वाले मरीज के लिए समय बहुत कीमती होता है| अब अग्रवाल नर्सिंग होम बसना में सभी सुविधाओं के साथ साथ विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम उपलब्ध होने के कारण अंचलवासियों के लिए समय व पैसे की बहुत बचत हो रही है,जिसका ताजा उदाहरण गणेशपुर निवासी सोनाराम भोई सड़क दुर्घटना में घायल हुए थे उनके सिर में गंभीर चोट आया था उन्हें 26/03/2023 को बेहोशी के हालत में अग्रवाल नर्सिंग होम बसना लाया गया था

और 28/03/2023 को बरिहापाली निवासी गोविंदा भोई का भी गंभीर सड़क दुर्घटना हुआ था उन्हें भी 28 अप्रैल को अग्रवाल नर्सिंग होम लाया गया जब इनका C.T. SCANE किया गया तो पता चला की इनके ब्रेन में SDH थक्का जमा हुआ था जिसके बाद जांच से पता चला की मरीज का G.C.S. बहुत कम है, मरीज को तत्काल वेंटिलेटर में रखा गया जिसके बाद अग्रवाल नर्सिंग होम बसना के द्वारा रातों रात प्रदेश के प्रसिद्ध न्यूरोसर्जन डॉक्टर रुपेश वर्मा को बुलाकर इन दोनों मरीजों का सफल सर्जरी किया गया आपरेशन के बाद मरीज पूरी तरह स्वस्थ रहा,स्वस्थ होने में समय भी लगा पर सर्जरी के 24 वें दिन सोनाराम व सर्जरी के 15 वें दिन गोविंदा भोई स्वस्थ होकर अपने अपने घर गए| बता दें की अग्रवाल नर्सिंग होम की टीम रहती है 24X7 घंटे तत्पर जिसमें हड्डी रोग एवं ट्रामा विशेषज्ञ जो की समय रहते तत्काल आवश्यक इलाज से मरीज की जान बचा सकते हैं ज्ञात हो अग्रवाल नर्सिंग होम बसना महासमुंद जिले का एकमात्र अस्पताल जो लगभग 200 किलोमीटर की दुरी बरगड से लेकर रायपुर के बिच मात्र एक अस्पताल है जहाँ ट्रामा सेण्टर है जिससे लोंगों को अनयत्र भेजने में समय व खर्च की बचत होती है और कई सारे मरीज अन्यत्र रेअफर के समय अत्यधिक खून प्रवाह , सांस में तकलीफ , सिर की चोट , फ्रेक्चर से पीड़ित मरीज रस्ते में ही दम टोड देते है |बसना जैसे छोटे शहर में इस प्रकार की सर्जरी नामुनकिन जैसा लगता है पर अग्रवाल नर्सिंग होम बसना ने इस प्रकार के कई जटिल सर्जरी कर लोगों की जान बचा रहे है| बसना में एसे जटिल आपरेशन कर लोगों का जान बचाना गौरव की बात है |




