बागबाहरा: मुक्तिधाम के पीछे गार्डन से अवैध शराब बेचते बुजुर्ग गिरफ्तार, 20 पौवा देशी शराब जब्त
थाना बागबाहरा पुलिस ने एक बार फिर अवैध शराब कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक 68 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी मुक्तिधाम के पीछे स्थित गार्डन के पास अवैध रूप से देशी प्लेन शराब बेचते पाया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बागबाहरा थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब की बिक्री कर रहा है। इस सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी को अवगत कराकर प्रधान आरक्षक, आरक्षक क्र. 192 वीरेंद्र तिवारी तथा गवाह धीरज कुमार एवं अशोक बघेल के साथ शासकीय वाहन क्रमांक CG 03 8398 में मौके पर रवाना हुए।

मुक्तिधाम के पीछे गार्डन के पास घेराबंदी कर संदेह के आधार पर एक व्यक्ति को पकड़ा गया, जिसने अपना नाम ओम प्रकाश सलूजा, पिता गुलाकी राम सलूजा, उम्र 68 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक 08, कर्रापारा, बागबाहरा बताया।

तलाशी के दौरान आरोपी के पास से एक हरे रंग के “मारुति बिरयानी राइस” लिखे प्लास्टिक थैले में कुल 20 पौवा देशी प्लेन शराब (प्रत्येक 180ml, कुल 3.6 लीटर) कीमत लगभग ₹1800 तथा ₹200 नगद शराब बिक्री की राशि बरामद की गई। आरोपी से वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा गया, लेकिन वह ऐसा कोई प्रमाण नहीं दे सका।
मौके पर ही आरोपी के विरुद्ध धारा 34(1)(क) छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत देहाती नालिश दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। जप्तशुदा शराब को गवाहों के समक्ष सीलबंद कर कब्जे में लिया गया है। मामले की विवेचना जारी है।
पुलिस प्रशासन ने जनता से अपील की है कि ऐसे अवैध कार्यों की सूचना तत्काल नजदीकी थाना को दें, ताकि समाज को नशा मुक्त बनाया जा सके।



