Saturday, July 12, 2025
छत्तीसगढ़छत्तीसगढ़/झटका:घरेलू बिजली 20 पैसे तक महंगी, 500 यूनिट पर अगस्त से 45...

छत्तीसगढ़/झटका:घरेलू बिजली 20 पैसे तक महंगी, 500 यूनिट पर अगस्त से 45 रु. ज्यादा लगेंगे

छत्तीसगढ़/झटका:घरेलू बिजली 20 पैसे तक महंगी, 500 यूनिट पर अगस्त से 45 रु. ज्यादा लगेंगे

प्रदेश में अगस्त से घरेलू बिजली महंगी हो जाएगी। इसका असर 50 लाख से ज्यादा घरेलू उपभोक्ताओं पर पड़ेगा। बिजली बिल में औसतन करीब 13 फीसदी की बढ़ोतरी गई है। 400 यूनिट तक घरेलू उपभोक्ताओं को मिलने वाली 50 प्रतिशत छूट के बाद 500 यूनिट तक बिजली जलाने वालों के बिजली बिल में 45 रुपए की वृद्धि होगी।

इसी के साथ गैर घरेलू उपभोक्ताओं के बिलों में भी अलग-अलग श्रेणीवार दरों पर औसत प्रति यूनिट बिजली 25 पैसे महंगी हो जाएगी। छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत विनियामक आयोग के अध्यक्ष हेमंत वर्मा ने शुक्रवार को वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए बिजली की नई दरें जारी की। घरेलू उपभोक्ताओं की दरों में 10 से 20 पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि की गई है। यह लगातार दूसरा साल है, जब घरेलू बिजली महंगी की गई है। पिछले साल 20 पैसे प्रति यूनिट बढ़े थे।

2023 में चुनावी वर्ष होने के कारण दरें नहीं बढ़ी। 2025-26 के लिए बिजली कंपनी ने विद्युत विनियामक आयोग को 4947.41 करोड़ रुपए घाटे का अनुमान बताया था। इसी के आधार पर बिजली महंगी करने की मांग की गई। हालांकि आयोग ने सिर्फ 523.43 करोड़ राजस्व घाटे को ही स्वीकार किया। इसी तरह वार्षिक 28397.64 करोड़ राजस्व की तुलना में आयोग ने कंपनी का राजस्व 25636.38 करोड़ स्वीकार किया। इन आधारों पर बिजली की लागत में 1.89 प्रतिशत की वृद्धि की गई है।

निम्न दाब इलेक्ट्रिक चार्जिंग यूनिट लगाने वालों से बिजली 7.02 रुपए प्रति यूनिट रहेगी

पंजीकृत महिला स्वसहायता समूहों को ऊर्जा प्रभार में 10 प्रतिशत की छूट

बायोमास ब्रिकेट्स यूनिट को निम्न दाब उपभोक्ता में शामिल किया गया

उच्च दाब उच्चदाब-4 उपभोक्ता यानी इस्पात उद्योगों को लोड फैक्टर पर रियायत 50 से बढ़ाकर 75 प्रतिशत देने की घोषणा। स्टैंड अलोन स्टोन क्रशर, मिक्सर व स्टोन क्रशन सह मिक्सर उद्योग को उच्चदाब-2 से हटाकर उच्चदाब-3 में शामिल किया गया स्टील उद्योगों की दरें 15 से बढ़ाकर 30 पैसे प्रति केवीएएच की गई हैं। लोड फैक्टर रिबेट की अधिकतम सीमा 25 प्रतिशत।

अभी 400 यूनिट खपत पर 1324 रुपए बिल आता है। इसमें 50% छूट, अन्य प्रभार शामिल हैं। नई टैरिफ में 10 पैसे प्रति यूनिट बढ़ने और अन्य प्रभार जोड़कर उपभोक्ता पर 30 रुपए का और भार बढ़ जाएगा। इस तरह उसे महीने का बिजली बिल 1354 रुपए देना होगा।

घरेलू: 10 से 20 पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि बिजली की दरों में {गौशाला, बस्तर व दक्षिण क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण तथा सरगुजा व उत्तर क्षेत्र विकास प्राधिकरण क्षेत्र के स्टे होम्स को घरेलू उपभोक्ता माना जाएगा। {अस्थायी कनेक्शन लेने वालों को राहत देते हुए टैरिफ 1.5 गुना से घटाकर 1.25 कर दिया गया है।

गैर घरेलू: {25 पैसे प्रति यूनिट की की वृद्धि बिजली की दरों में। {आफसेट प्रिंटर्स व प्रिंटिंग प्रेस अब निम्नदाब उपभोक्ता। {नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में मोबाइल टावरों को उर्जा प्रभार में 10 प्रतिशत की छूट।

spot_img
spot_img
RECENT POSTS

सरायपाली/शासकीय उच्च प्राथमिक शाला पाटसेन्द्री और डुडूमचुवाँ में इको क्लब/ बाल कैबिनेट का गठन / गंधेलडीपा मे वृक्षारोपण किया गया गया! 

सरायपाली/शासकीय उच्च प्राथमिक शाला पाटसेन्द्री और डुडूमचुवाँ में इको क्लब/ बाल कैबिनेट का गठन / गंधेलडीपा मे वृक्षारोपण किया गया गया! चुनाव:लोकतांत्रिक प्रक्रिया से हुआ...

हेल्थ प्लस

अग्रवाल मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, बसना में 13 जुलाई को सुबह 10 बजे से नाक, कान व गला (ENT) संबंधी बीमारियों के लिए एक विशेष स्वास्थ्य...

अग्रवाल मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, बसना में 13 जुलाई को सुबह 10 बजे से नाक, कान व गला (ENT) संबंधी बीमारियों के लिए एक विशेष स्वास्थ्य...