Tuesday, July 22, 2025
सारंगढ़ बिलाईगढ़ sarangarh bilaigarhसारंगढ़ बिलाईगढ़ : कलेक्टर ने जिला अस्पताल के वार्डों का औचक निरीक्षण...

सारंगढ़ बिलाईगढ़ : कलेक्टर ने जिला अस्पताल के वार्डों का औचक निरीक्षण कर मरीजों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए  

सारंगढ़ बिलाईगढ़ : कलेक्टर ने जिला अस्पताल के वार्डों का औचक निरीक्षण कर मरीजों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए

कलेक्टर ने जिला अस्पताल के वार्डों का औचक निरीक्षण कर मरीजों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए

सारंगढ़ बिलाईगढ़ कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने सोमवार की सुबह जिला अस्पताल सारंगढ़ के विभिन्न वार्डों का आकस्मिक निरीक्षण किया, जिसमें ओपीडी, आईपीडी, पंजीयन, दवा वितरण, एक्सरे, डायलिसिस, लैब, टीकाकरण, ड्रेसिंग, डेंटल, पोषण पुनर्वास (एनआरसी) सहित महिला और पुरुष वार्ड

आदि शामिल थे। कलेक्टर ने एक्सरे कक्ष में मशीनों के संबंध में रेडियोग्राफर एस क्षेत्र से जानकारी लिए। कलेक्टर ने टीकाकरण में आये गर्भवती महिला के परिजन को समझाया कि जब भी हॉस्पिटल आए यह टीकाकरण का रिकॉर्ड कॉपी जरूर लाएं। डॉ कन्नौजे ने नर्स को समय समय पर सही टीकाकरण करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार स्क्रीनिंग कक्ष में उपस्थित स्वास्थ्य अधिकारी कर्मचारी को कहा कि वे जिले के सभी क्षेत्रों का, खासकर महानदी किनारे बसे गांव में टीबी, कुष्ठ, सिकलसेल आदि बीमारियों का स्वास्थ्य चेकअप सर्वे करें और चिन्हांकित मरीजों का समुचित इलाज करें।

कलेक्टर ने महिला और पुरुष वार्ड के मरीजों का हाल-चाल जाना वहां इलाज ठीक प्रकार से हो रहा है कि नहीं इसकी जानकारी ली। सहसपुर से आए मरीज का हीमोग्लोबिन कम था, जिसका बेहतर इलाज करने के लिए कलेक्टर ने डॉक्टर को निर्देश दिए।

सिविल सर्जन ने कलेक्टर को बताया कि लैब रूम में 58 प्रकार के टेस्ट किया जा रहा है। कलेक्टर डॉ कन्नौजे ने जिला अस्पताल में निशुल्क डायलिसिस सुविधा और 58 प्रकार के लैब टेस्ट के व्यापक प्रचार करने के निर्देश दिए। साथ ही मरीज को वार्ड में और बाहर में गर्मी से परेशानी नहीं हो, इसके लिए कुलर लगाने के निर्देश दिए।

कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने जिला अस्पताल में बाहर मरीज (ओपीडी) और भर्ती मरीज (आईपीडी) की जानकारी लिया। सिविल सर्जन डॉक्टर दीपक जायसवाल ने बताया कि प्रतिदिन ओपीडी में ढाई सौ से 300 मरीज आते हैं तथा आईपीडी में 200 से अधिक मरीज का दाखिला रहता है। इस पर कलेक्टर में सभी डॉक्टर, नर्स और सिविल सर्जन को निर्देश दिए कि यहां आने वाले मरीजों का इलाज में किसी प्रकार की परेशानी ना हो, इसकी व्यवस्था करें। सिविल सर्जन द्वारा वार्ड कम होने व मरीजों की संख्या ज्यादा होने बताए जाने पर कलेक्टर ने जिला खनिज न्यास से पृथक वार्ड बनाने हेतु प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए।

जिला अस्पताल में इमरजेंसी वार्ड का शुभारंभ

स्वास्थ्य सुविधाओं का लगातार वृद्धि करते हुए कलेक्टर डॉ कन्नौजे ने जिला अस्पताल सारंगढ़ के इमरजेंसी वार्ड का उद्घाटन किया। इस वार्ड में अब एक्सीडेंटल और इमरजेंसी केस के लिए पृथक से ड्रेसिंग रूम बनाया गया है, जिसमें मरीज को सुविधा होगी। इस कार्यक्रम में अब्बास अली, घनश्याम बंसल, अविनाश पुरी गोस्वामी, अपर कलेक्टर प्रकाश सर्वे, एसडीएम प्रखर चंद्राकर, बीएमओ डॉ रामलाल सिदार सहित अस्पताल के अन्य डॉक्टर नर्स आदि उपस्थित थे।

 

spot_img
spot_img
RECENT POSTS

छत्तीसगढ़ में कल चक्काजाम…इन रास्तों से न करें सफर कांग्रेस की नाकेबंदी, बिलासपुर-रायपुर NH रहेगा ब्लॉक, बस्तर-दुर्ग-सरगुजा संभाग में भी प्रदर्शन

छत्तीसगढ़ में कल चक्काजाम...इन रास्तों से न करें सफर कांग्रेस की नाकेबंदी, बिलासपुर-रायपुर NH रहेगा ब्लॉक, बस्तर-दुर्ग-सरगुजा संभाग में भी प्रदर्शन   रायपुर के ED ऑफिस...

हेल्थ प्लस

ओम हॉस्पिटल में महिलाओं के रोगों का सफल इलाज, प्रत्येक गुरुवार को निःशुल्क परामर्श की सुविधा

ओम हॉस्पिटल में महिलाओं के रोगों का सफल इलाज, प्रत्येक गुरुवार को निःशुल्क परामर्श की सुविधा सरायपाली (छ.ग.)। ओम हॉस्पिटल, सरायपाली स्थित नेशनल हाइवे के...