सरायपाली/ शासकीय प्राथमिक/उच्च प्राथमिक/उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चारभांठा को नेवता भोज
शासकीय प्राथमिक/उच्च प्राथमिक/उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चारभांठा, वि.ख.-सरायपाली, जिला -महासमुंद (छ.ग.) के लगभग 400 विद्यार्थी एवं समस्त कर्मचारियों को दिनांक 23.07.2025 दिन बुधवार को शाला प्रबंधन एवं विकास समिति चारभांठा के भूतपूर्व अध्यक्ष हेतराम नायक जी अपने माता स्व.श्रीमती नीलाबाई नायक जी के दशकर्म कार्यक्रम में पोषण शक्ति निर्माण योजना अन्तर्गत पूर्ण नेवता भोज दिया गया।
न्योता भोज में चावल , दाल, मिक्स सब्जी, पनीर सब्जी, पापड़, बड़ा, टमाटर चटनी, जलेबी एवं खीर इत्यादि व्यंजन परोसे गए, जिसे सभी ने बड़े स्वाद एवं श्रद्धा से ग्रहण किया। भोज उपरांत समस्त विद्यार्थी एवं कर्मचारियों ने दिवंगत आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की तथा उनके परिवार के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। यह आयोजन न केवल सामाजिक समरसता का उदाहरण बना, बल्कि विद्यार्थियों में संवेदनशीलता एवं संस्कारों की भावना को प्रबल किया।
