सरायपाली/ग्राम बैतारी सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत, पुलिस ने लापरवाह चालक पर दर्ज किया अपराध
थाना सरायपाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बैतारी के पास एक सड़क दुर्घटना में घायल हुए युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग जांच के बाद लापरवाह वाहन चालक के खिलाफ धारा 106(1) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक बिशीकेशन नायक, पिता राम नायक, उम्र 34 वर्ष, निवासी लखमर्रा, थाना पदमपुर, जिला बरगढ़ (उड़ीसा), दिनांक 06 फरवरी 2025 को दोपहर 3 से 4 बजे के बीच अपनी मोटरसाइकिल से बरगढ़ से सरायपाली आ रहा था। ग्राम बैतारी के पास पहुंचने पर मोटरसायकल क्रमांक CG 06 HB 3978 के चालक ने तेज व लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए बिशीकेशन की बाइक को पीछे से टक्कर मार दी।

इस हादसे में बिशीकेशन को सिर के पीछे व बाएं पैर में गंभीर चोटें आईं। प्राथमिक उपचार के बाद उसे सरायपाली के ओम हॉस्पिटल से रेफर कर बुरला (उड़ीसा) के विकास विनायक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान दिनांक 11 फरवरी 2025 को दोपहर 3:19 बजे उसकी मौत हो गई।

थाना सरायपाली में मर्ग क्रमांक 60/2025 धारा 194 बीएनएसएस के तहत मर्ग कायम कर जांच की गई। मर्ग जांच के पश्चात पुलिस ने मोटरसाइकिल क्रमांक CG 06 HB 3978 के चालक के विरुद्ध धारा 106(1) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
यह मर्ग रिपोर्ट महिला प्रधान आरक्षक हेमाद्री देवता व प्र0आर0 गणेशु बंजारे के माध्यम से प्रस्तुत की गई है।