महासमुंद/ग्राम टूरीडीह गाली-गलौज और मारपीट की घटना: पुरानी रंजिश को लेकर पांच लोगों पर हमला करने का आरोप
महासमुंद, 03 अगस्त 2025 ग्राम टुरीडीह थाना पटेवा जिला महासमुंद में एक युवक के साथ पुरानी रंजिश के चलते गाली-गलौज व मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़ित युवक ने पटेवा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसमें गांव के ही पांच लोगों को आरोपित किया गया है।
पीड़ित ने बताया कि वह खेती-किसानी करता है और 12वीं तक शिक्षित है। घटना 02 अगस्त की रात करीब 9:30 बजे की है, जब वह हरि अंडा दुकान के सामने बैठा था। उसी समय गांव का निवासी प्रकाश बाघमारे वहां आया। पीड़ित द्वारा उससे हालचाल पूछे जाने पर प्रकाश बाघमारे उग्र हो गया और “तुम कौन होते हो मुझे पूछने वाले?” कहते हुए पुरानी रंजिश को लेकर गाली-गलौज करने लगा। इसके बाद उसने हाथ-मुक्के से मारपीट की।

इतना ही नहीं, प्रकाश बाघमारे के परिवार के सदस्य – पोतदार बाघमारे, प्रमोद बाघमारे और पुन्नीलाल बाघमारे – भी वहां पहुंचे। उन्होंने पंचायत चुनाव को लेकर पुरानी बातों का जिक्र करते हुए पीड़ित से गाली-गलौज की और डंडों से मारपीट की। साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी गई।

इस हमले में पीड़ित को सिर, माथे, नाक, पीठ, हाथ और पैर में गंभीर चोटें आई हैं। घटना के प्रत्यक्षदर्शी अंशु जांगड़े और ताराचंद चेलक ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराने की कोशिश की।
पुलिस ने आरोपी प्रकाश बाघमारे समेत अन्य चार लोगों के खिलाफ धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस द्वारा आगे की जांच की जा रही है।