(महासमुंद), 02 अगस्त 2025:
ग्राम बरडीह थाना बसना निवासी खगेश्वर ऊर्फ जितेन्द्र सोना (उम्र 26 वर्ष) की शनिवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसे में उसके तीन साथी – नंदलाल, गजेन्द्र और गोपीनाथ घायल हो गए, जिन्हें उपचार हेतु शासकीय अस्पताल सरायपाली में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़े
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक खगेश्वर अपने तीन साथियों के साथ बिना नंबर की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल में सवार होकर पंधी काम करने गया था। काम के बाद वे चारों तोरेसिंहा गांव पैसा लेने गए और वहां से लौटते समय गोहिरापाली स्थित देशी शराब दुकान में शराब का सेवन किया। शराब पीने के बाद खगेश्वर मोटरसाइकिल चला रहा था और तीनों साथी पीछे सवार थे।

शाम लगभग 4:00 से 4:30 बजे के बीच जब चारों अन्तर्ला मोड़ की ओर बढ़ रहे थे, तभी सामने से आ रही बोलेरो वाहन को देखकर घबराहट में खगेश्वर मोटरसाइकिल पर नियंत्रण नहीं रख पाया और वाहन मोड़ के डिवाइडर से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि घटनास्थल पर ही खगेश्वर की मौत हो गई, जबकि उसके तीनों साथी गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूचना मिलते ही मृतक के भाई मुकेश सोना मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। खगेश्वर को पुलिस वाहन से शासकीय अस्पताल सरायपाली लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली है और जांच शुरू कर दी है। मृतक के विरुद्ध तेज रफ्तार और लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने के आरोप में धारा 281, 125(a), 106(1) BNS, तथा मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185, 128/177, 50(2)/177 के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
थाना सरायपाली द्वारा मर्ग क्रमांक 62/25 अंतर्गत मामला पंजीबद्ध कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।यह घटना न केवल सड़क सुरक्षा की गंभीर अनदेखी को उजागर करती है, बल्कि यह भी बताती है कि शराब पीकर वाहन चलाना जानलेवा हो सकता है।