महासमुंद/बसना घर मे अकेली महिला से छेड़छाड़: आरोपियों ने घर में घुसकर की बदसलूकी, कपड़े फाड़ने का भी आरोप पर एफआईआर
थाना बसना क्षेत्र अंतर्गत एक महिला के साथ घर में घुसकर छेड़छाड़ करने का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़िता ने अपने पति के साथ किराना दुकान का संचालन करती है, ने थाना बसना में आरोप दर्ज कराया है कि दिनांक 31 जुलाई 2025 को सुबह लगभग 6 बजे जब वह घर पर अकेली थी, तभी गांव के दो युवक – प्रफुल्ल नायक एवं निर्मल प्रधान – जबरन उसके किराना दुकान एवं कमरे में घुस आए।
आवेदिका के अनुसार, दोनों आरोपियों ने उसके पति को अपशब्द कहे और जब उसने विरोध किया तो प्रफुल्ल नायक ने उसका हाथ पकड़कर खींचने की कोशिश की। पीड़िता जब बचने के लिए बगल के कमरे में भागी तो दोनों आरोपी उसके पीछे वहां भी घुस आए और अश्लील हरकत करते हुए उसकी साड़ी और ब्लाउज को खींचने लगे, जिससे ब्लाउज फट गया और बटन टूट गया।

घटना के दौरान महिला की चीख-पुकार सुनकर गांव के सुरेश मोई और पहाड़सिंह जगत मौके पर पहुंचे, जिन्हें देखकर आरोपी भाग खड़े हुए। महिला के पति जब टहलकर घर लौटे तो उन्हें घटना की जानकारी दी गई, जिसके बाद परिवार की सलाह पर 2 अगस्त को थाने में शिकायत दर्ज कराई गई।

पुलिस ने पीड़िता की लिखित रिपोर्ट के आधार पर प्रफुल्ल नायक और निर्मल प्रधान के विरुद्ध धारा 296, 333, 74 एवं 3(5) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। मामले की जांच थाना बसना पुलिस द्वारा की जा रही है।