महासमुंद/ग्राम पचेड़ा फुलवारीबाड़ी के पास स्कूटी सवार बच्चे को तेज रफ्तार वाहन ने मारी टक्कर, रायपुर में चल रहा इलाज
महासमुंद, ग्राम पचेडा निवासी शिक्षक अपने 15 वर्षीय पुत्र के साथ महासमुंद जा रहे थे, जब NH-353 फुलवारीबाड़ी के पास एक लापरवाह स्कूटी चालक ने उनके पुत्र को टक्कर मार दी। हादसे के बाद घायल बालक का इलाज रायपुर स्थित रामकृष्ण अस्पताल में जारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शिक्षक अपने पुत्र के साथ स्कूटी (एक्टिवा क्रमांक CG 06 GZ 7334) में सवार होकर महासमुंद की ओर जा रहे थे। रास्ते में फुलवारीबाड़ी के पास शिक्षक को लघुशंका लगी, जिस कारण उन्होंने स्कूटी को सड़क किनारे खड़ा किया और कुछ दूरी पर चले गए। उस समय बालक पीछे की सीट पर बैठा हुआ था।

इसी दौरान महासमुंद की ओर से आ रही तेज रफ्तार TVS स्कूटी क्रमांक CG 06 HD 5429 के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के प्रभाव से बालक सड़क के दाहिने ओर गिर पड़ा और उसके चेहरे पर गंभीर चोटें आईं।

परिजनों द्वारा घायल को तत्काल इलाज हेतु रायपुर के रामकृष्ण अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार जारी है।
थाना महासमुंद में पीड़ित पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी स्कूटी चालक के विरुद्ध धारा 125(ए)-बीएनएस एवं 281-बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।