कोमाखान/ग्राम भिलाईदादर छेड़खानी और मारपीट मामले में दो पर एफआईआर दर्ज, पीड़ित ने लगाया जान से मारने की धमकी का आरोप
कोमाखान थाना क्षेत्र के ग्राम भिलाईदादर में पारिवारिक विवाद के चलते छेड़खानी, गाली-गलौज और मारपीट की घटना सामने आई है। पीड़ित उत्तम कुमार ओगरे ने थाना कोमाखान में अपने बड़े पिताजी नरोत्तम उर्फ टेटकू ओगरे और उनके भाई बिसेशर उर्फ सरोत्तम ओगरे के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है।
पीड़ित का आरोप है कि 29 जुलाई की रात उसकी बहन रोशनी ओगरे के साथ उसके चचेरे भाई लकेश्वर ओगरे ने रायपुर में छेड़खानी की। इसकी जानकारी बहन ने फोन पर दी और वीडियो सबूत भी भेजा। जब उत्तम ने यह वीडियो अपनी दादी और बुआ को दिखाया और परिवार के सामने आपत्ति जताई, तो आरोपी नरोत्तम और बिसेशर गाली-गलौज करते हुए उत्तम पर झूठे आरोप लगाने का आरोप लगाने लगे और जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट करने लगे।

घटना के दौरान उत्तम को हाथ, कमर और जांघ में चोटें आईं, वहीं बीच-बचाव में आईं उसकी दादी और बुआ को भी चोट पहुंची। शोरगुल सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव किया। इसके बाद पीड़ित ने परिवार से सलाह-मशविरा कर थाना कोमाखान में शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर नरोत्तम ओगरे और बिसेशर ओगरे के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 115(2), 296, 3(5) और 351(2) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।