पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का किया भंडाफोड़, 13 चोरी की मोटरसाइकिलों के साथ पांच आरोपी गिरफ्तार रायपुर राजिम महासमुंद सहित कई जगहों मे चोरी की वारदात को दिए थे अंजाम
📍महासमुंद, 02 अगस्त 2025
महासमुंद जिले की खल्लारी पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने एक अंतरजिला बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 13 नग चोरी की मोटरसाइकिलें जब्त की गई हैं, जिनकी कुल अनुमानित कीमत ₹8,35,000/- बताई जा रही है।
🔸 शादी समारोह के दौरान चोरी हुई बाइक से हुआ मामले का खुलासा
ग्राम खुटेरी, खल्लारी निवासी लुकेश साहू ने 18 अप्रैल 2025 को थाना खल्लारी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके पड़ोसी श्रवण शुक्ला के घर शादी समारोह के दौरान उसने अपनी नीले रंग की पल्सर मोटरसाइकिल (CG 06 GT 7366) को घर के सामने लॉक कर खड़ा किया था। रात करीब 2:30 बजे लौटने पर बाइक गायब मिली। बाइक की कीमत लगभग ₹40,000 आंकी गई। पुलिस ने मामला धारा 303(2) बी.एन.एस. के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की।

🔍 मुखबिर की सूचना पर घोड़ारी चौक से आरोपियों की गिरफ्तारी
विवेचना के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि घोड़ारी चौक पर कुछ युवक चोरी की पुरानी बाइक बेचने की फिराक में हैं। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने पाँच संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया, जिनकी पहचान पूछताछ में हुई:

1. उत्तम पाल, पिता ध्रुवा पाल, उम्र 20 वर्ष, निवासी घोड़ारी, महासमुंद
2. हिमांशु शर्मा, पिता स्व. सुशील शर्मा, उम्र 19 वर्ष, निवासी घोड़ारी, महासमुंद
3. भूपेन्द्र साहू, पिता लक्ष्मीनारायण साहू, उम्र 21 वर्ष, निवासी कुरुद, धमतरी
4. राहुल यादव, पिता संतोष यादव, उम्र 19 वर्ष, निवासी बेलसोंडा, महासमुंद
5. चन्द्रहास पुरैना, पिता यादुराम पुरैना, उम्र 20 वर्ष, निवासी लाफिन कला, महासमुंद
पूछताछ में आरोपियों ने पिछले छह महीनों में सामूहिक रूप से 13 मोटरसाइकिलों की चोरी करना स्वीकार किया। उन्होंने खल्लारी, नया रायपुर, रायपुर, राजिम सहित कई स्थानों से बाइक और स्कूटी चुराने की बात कही।
🔧 जप्त की गई मोटरसाइकिलें एवं उनके विवरण:
1. पल्सर NS160, नीला रंग – ₹95,000
2. पल्सर 180, काला रंग – ₹70,000
3. पल्सर 160, व्हाइट रंग – ₹80,000
4. पल्सर 150, काला रंग – ₹90,000
5. KTM ड्यूक, नीला रंग – ₹1,00,000
6. KTM ड्यूक, ऑरेंज रंग – ₹1,00,000
7. HF डिलक्स, काला रंग – ₹40,000
8. HF डिलक्स, लाल रंग – ₹40,000
9. बर्गमैन स्ट्रीट SUZUKI, काला रंग – ₹75,000
10. Activa 5G, सिल्वर रंग – ₹60,000
11. प्लेटिना 100, काला रंग – ₹30,000
12. स्प्लेंडर प्लस, काला रंग – ₹35,000
13. Activa पुराना मॉडल, काला रंग – ₹20,000
➡️ कुल जुमला कीमत: ₹8,35,000/-
👮 पुलिस की कानूनी कार्रवाई
गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ थाना खल्लारी में धारा 303(2) बी.एन.एस. के अंतर्गत विधिवत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
🗣️ एसपी महासमुंद ने टीम की सराहना की
महासमुंद जिले की पुलिस अधीक्षक ने इस संयुक्त कार्रवाई में खल्लारी पुलिस और साइबर सेल की सक्रियता की प्रशंसा करते हुए टीम को बधाई दी। इस कार्रवाई से जिले में लगातार हो रही वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने में सफलता मिली है