बसना/ चौकी भंवरपुर अवैध शराब के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई, 40 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार
चौकी भंवरपुर पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को 40 लीटर हाथ भट्ठी महुआ शराब के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी से मौके पर शराब जब्त कर उसके विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
चौकी भंवरपुर में पदस्थ प्रधान आरक्षक क्रमांक 885 जैलेन्द्र देवांगन ने बताया कि दिनांक 01 अगस्त 2025 को वे आरक्षक 573 हिरेन्द्र भार्गे के साथ अपराध पतासाजी हेतु ग्राम सलखंड की ओर रवाना हुए थे। इसी दौरान ग्राम बड़ेसाजापाली पेट्रोल पंप के पास मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम केंवटापाली से मुनगाडीह जाने वाली पक्की सड़क किनारे एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब बिक्री के लिए रखे हुए है।

सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने गवाहों राजकुमार भारद्वाज एवं आकाश लहरे को साथ लेकर बताए गए स्थान पर घेराबंदी कर एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम गंधर्व कुर्रे पिता ज्योधा प्रसाद कुर्रे, उम्र 32 वर्ष, निवासी मुनगाडीह बताया।

तलाशी के दौरान आरोपी के पास से एक नीले रंग के प्लास्टिक ड्रम में भरी करीब 40 लीटर हाथ भट्ठी महुआ शराब (कुल 40000 एमएल) बरामद की गई, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग ₹8000 आंकी गई है। आरोपी के पास शराब रखने या बिक्री से संबंधित कोई वैध दस्तावेज नहीं मिले।
पुलिस ने आरोपी को मौके पर गिरफ़्तार कर 34(2) छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। चूंकि मामला अजमानतीय प्रकृति का है, अतः गिरफ़्तारी की सूचना परिजनों को दी गई और आरोपी को न्यायिक प्रक्रिया में आगे बढ़ाया गया। चौकी प्रभारी द्वारा बताया गया कि अवैध शराब के विरुद्ध ऐसी कार्यवाहियां आगे भी सतत जारी रहेंगी।